Gurugram Water Supply: गुरुग्राम में 22 नवंबर को करीब 40 इलाकों में नहीं आएगा पानी, GMDA ने बताई वजह
Water Crisis in Gurugram गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को कहा कि 22 नवंबर को शहर के तीन दर्जन से ज्यादा इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। अपने बयान में वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कादीपुर चौक पर मास्टर वाटर सप्लाई पाइपलाइन की मरम्मत का काम होगा। इसलिए लोगों से अपील की है कि पानी को स्टोर करके रखें और उसकी बर्बादी न करें।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा कादीपुर चौक पर मास्टर वाटर सप्लाई पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
इस कारण वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बसई और सेक्टर-16 बूस्टिंग स्टेशन से 22 नवंबर को सुबह दस बजे से रात दस बजे तक 12 घंटे के लिए शटडाउन रहेगा, जिसके दौरान पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
शहर के इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई
इस दौरान गांव बसई, कादीपुर, सिरहोल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, डूंडाहेड़ा और सुखराली, गोशाला बूस्टर, सेक्टर 37, 34, सिविल लाइंस, हंस एंकलेव, सेक्टर 10ए, सेक्टर 14, 16, 17, 18, सेक्टर 15- पार्ट एक, सेक्टर 15- पार्ट दो, सेक्टर 27, 28, 29, 30, 31, 32, 38, 39, 40, 41, 43, 45 और 46 (आंशिक), डीएलएफ फेज एक से चार।बसई स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट। जागरण
लोगों को पानी को स्टोर करके रखने की दी गई सलाह
साइबर सिटी और उद्योग विहार फेज-एक, दो, तीन, चार और पांच, साउथ सिटी-वन, सुशांत लोक-दो और एमजी रोड, सूर्या विहार (डूंडाहेड़ा) में पानी की सप्लाई नहीं होगी। जीएमडीए की ओर से नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे शुष्क स्थिति से बचने के लिए पानी काे स्टोर करके रखें और बर्बादी न करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।