Move to Jagran APP

Gurugram: म्यूजिक कॉन्सर्ट में बिजली गुल होने पर 300 से ज्यादा मोबाइल उड़ा ले गए चोर, पुलिस की मौजूदगी में हुई चोरी

Gurugram News सेक्टर-59 के बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में नीदरलैंड के एक कलाकार के म्यूजिक कॉन्सर्ट के बीच बिजली गुल होने पर तीन सौ से अधिक मोबाइल चोरी हो गए। इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी। सेक्टर-65 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। कादरपुर गांव के पास बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में आठ अक्टूबर की रात नीदरलैंड के कलाकार का म्यूजिक कॉन्सर्ट था।

By Vinay TrivediEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 08:34 PM (IST)
Hero Image
सेक्टर-65 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Gurugram News: सेक्टर-59 के बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में नीदरलैंड के एक कलाकार के म्यूजिक कॉन्सर्ट के बीच बिजली गुल होने पर तीन सौ से अधिक मोबाइल चोरी हो गए। इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी। सेक्टर-65 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

कादरपुर गांव के पास बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में आठ अक्टूबर की रात नीदरलैंड के कलाकार का म्यूजिक कॉन्सर्ट था। इसमें 15 हजार लोगों की भीड़ पहुंची थी। इस समारोह में कई वीआईपी कतार में बैठे थे। अचानक बिजली गुल हो गई। इसके बाद लोगों को अहसाह हुआ कि उनके मोबाइल चोरी हो गए हैं।

जानें पूरा मामला

थाना पुलिस को शिकायत देकर शौर्य गुप्ता ने बताया कि वह इस कार्यक्रम में वीआईपी लेन में थे। इसमें उनके तीन अन्य दोस्त भी थे। रात साढ़े आठ बजे दोस्त ने मोबाइल गुम होने की जानकारी दी। उनका खुद का मोबाइल भी चोरी हो गया था।

यह भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी गुरुग्राम पुलिस, इस मामले में होगी पूछताछ

रात साढ़े दस बजे जब वह थाने पहुंचे तो वहां पर 250 से अधिक लोग पहले से ही मौजूद थे, जिनके मोबाइल कॉन्सर्ट के दौरान चोरी हो गए थे।सेक्टर-65 थाना प्रभारी ने बताया कि कॉन्सर्ट के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल चोरी व गुम हुए हैं। इस बारे में थाने में शिकायत दर्ज हैं। जल्द ही सभी मोबाइल के ईएमआई नंबर ट्रेसिंग पर लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Delhi के इस थाने में महिला फरियादियों के लिए ACP ने खींची लक्ष्मण रेखा, लाइन खींचने की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।