Move to Jagran APP

गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा तक का सफर होगा आसान, जल्द बनेगा RRTS कॉरिडोर; प्रोजेक्ट को लेकर आया ताजा अपडेट

Gurugram RRTS Corridor एनसीआर में बनने जा रहा है नया रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर। यह कॉरिडोर गुरुग्राम से शुरू होकर फरीदाबाद नोएडा सेक्टर-142 और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तक जाएगा। करीब 60 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के बीच में आठ स्टेशन होंगे। इस पूरी परियोजना पर करीब 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। एक क्लिक में पढ़ें सारा अपडेट।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 09 Nov 2024 10:55 AM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा तक बनाया जाएगा RRTS कॉरिडोर। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। एनसीआर में नया रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। यह कॉरिडोर गुरुग्राम स्थित राजीव चौक से आरंभ होकर फरीदाबाद के बाटा चौक होते हुए नोएडा सेक्टर-142 और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तक जाएगा। करीब 60 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के बीच में आठ स्टेशन होंगे।

इस पूरी परियोजना पर करीब 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। यह कारिडोर बनने के बाद एनसीआर में वाहनों की भीड़ और परिवहन क्षेत्र से होने वाले प्रदूषण को कम करने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी।

CM सैनी की शहरी मामलों के मंत्री के साथ हुई बैठक

मेट्रो के विस्तारीकरण और आरआरटीएस कॉरिडोर (Gurugram RRTS Corridor Update) बनाने को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) और केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल की नई दिल्ली में हुई बैठक में विस्तृत चर्चा हुई है।

हरियाणा (Haryana News) के लोगों को मेट्रो रेल और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम जैसी सुविधाएं देने पर भी दोनों के बीच बातचीत हुई। साथ ही दिल्ली के सराय काले खां से करनाल तक आरआरटीएस और गुरुग्राम से बाढसा के एम्स तक मेट्रो लाइन को जोड़ने पर भी चर्चा की गई।

पांच प्वाइंट में समझें:

  • यह कॉरिडोर गुरुग्राम से शुरू होकर फरीदाबाद होते जाएगा ग्रेटर नोएडा।
  • करीब 60 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के बीच में होंगे आठ स्टेशन।
  • इस पूरी परियोजना पर करीब 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान।
दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम-फरीदाबाद-जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए आरआरटीएस की संभावनाओं को तलाशने की दिशा में भी काम शुरू हो चुका है।

आरआरटीएस कॉरिडोर को इन मार्गों से ले जाने का प्लान

केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेट्रो को गुरुग्राम के पालम विहार से एयरपोर्ट तक जोड़ने के लिए अध्ययन किया जाएगा। इसके साथ ही दो अलग-अलग लाइनें बिछाने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। सराय काले खां से धारूहेड़ा तक जाने वाले आरआरटीएस कॉरिडोर को बावल व राजस्थान के शाहजहांपुर तक चालू करने पर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

गुरुग्राम (Gurugram News) से फरीदाबाद (Faridabad News) के बीच मेट्रो रेल लाइन की स्थिति नहीं बन रही थी। इसलिए अब यहां पर आरआरटीएस को क्रियान्वित करने के लिए अध्ययन करवाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) के अनुसार, दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से गुरुग्राम, फरीदाबाद होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक लाइन बिछाने के लिए अध्ययन होगा।

गुरुग्राम के सेक्टर-56 से पंचगांव तक की प्रस्तावित मेट्रो लाइन को बिछाने का खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस परियोजना की डीपीआर प्राप्त होने के बाद केंद्रीय मंत्रालय द्वारा तुरंत मंजूरी दे दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: 90 दिनों के भीतर आवंटियों को फ्लैट देने का आदेश, पजेशन में देरी के लिए ब्याज का भी करना होगा भुगतान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।