Move to Jagran APP

Gurugram Accident: ट्राले ने स्कूल जा रही पांचवीं क्लास की मासूम को कुचला, हादसे के बाद से आरोपी फरार

Gurugram Road Accident Hindi गुरुग्राम शहर के पटौदी थाना क्षेत्र में इंछापुरी रेलवे फाटक के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। महिला बेटी को लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थी। तभी तेज रफ्तार से आए ट्राले ने ओवरटेक करने के दौरान स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्राला चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Vinay Trivedi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 05 Nov 2024 06:25 PM (IST)
Hero Image
Gurugram News: ट्राले ने पांचवीं कक्षा की छात्रा को कुचला, मौत। जागरण फोटो
संवाद सहयोगी, पटौदी (गुरुग्राम)। गुरुग्राम शहर में दस वर्षीय बेटी के साथ स्कूल जा रही शेरपुर गांव की एक महिला की स्कूटी को ट्राले ने पीछे से टक्कर मार दी।

इससे पीछे बैठी बेटी उछलकर सड़क पर जा गिरी और वह ट्राले के पहिए के नीचे आ गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस (Gurugram Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

स्कूटी पर बेटी भानवी को बिठाकर जा रही थी स्कूल

शेरपुर गांव की रहने वाली सुषमा पटौदी स्थित जीएवी स्कूल में शिक्षिका हैं। इनकी दस वर्षीय बेटी भानवी भी इसी स्कूल में पांचवीं में पढ़ती थी। सुषमा मंगलवार सुबह स्कूटी पर बेटी भानवी को बिठाकर स्कूल जा रही थीं।

तेज रफ्तार ट्राले ने ओवरटेक करने के दौरान मारी स्कूटी में टक्कर

इंछापुरी रेलवे फाटक पार करने के बाद पीछे से आए तेज रफ्तार ट्राले ने ओवरटेक करने के दौरान स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी गिर गई। सुषमा सड़क किनारे गड्ढों में जा गिरीं, जबकि पीछे बैठी भानवी उछलकर सड़क पर गिरी।

उसके ऊपर से ट्राले का पहिया गुजर गया। इससे भानवी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्राला चालक ट्राले को छोड़कर फरार हो गया।

अवैध कॉलोनी में रास्ते पूरी तरह से हो गए ध्वस्त 

गुरुग्राम के नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी एन्फोर्समेंट टीम ने फरुखनगर कस्बे समेत कई अन्य जगहों पर बड़ी मात्रा में तोड़फोड़ किया। खेड़ा रोड पर कट रही अवैध कॉलोनी में रास्ते पूरी तरह ध्वस्त हो गए। डाबोदा मोड़ के पास एक सर्विस स्टेशन एक कॉलोनी में मकान के अलावा काफी संख्या में डीपीसी ध्वस्त की गई।

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के जारी किए गए निर्देश 

वहीं पर दूसरे मामले में नया गुरुग्राम में एक बार फिर से अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन हो सकता है। अतिक्रमणकारियों पर 25-25 हजार का जुर्माना और कब्जा प्रमाण पत्र रद्द करने की तैयारी जोरों पर है। इससे पहले भी बुलडोजर द्वारा बड़ा एक्शन हुआ था। सोमवार को हुई अधिकारियों की बैठक में फिर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

रद्द होंगे सर्टिफिकेट

प्राधिकरण के अनु अतिक्रमण हटाने से पहले वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी ताकि इस कार्रवाई का पूरा रिकॉर्ड हो इस योजना के तहत दो बार जुर्माना लगाने के बाद भी यदि दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण जारी रखते हैं तो उनकी दुकानों के ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट रद्द हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर, कई जगहों पर जमकर तोड़फोड़; कार्रवाई से फैली दहशत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।