Move to Jagran APP

Gurugram News: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के गांव जाने वाली सड़क जर्जर, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Gurugram News वाहन चालकों को दस किलोमीटर घूम कर जरूर आना पड़ रहा है। बता दें कि दैनिक जागरण ने जब लोगों की पीड़ा छापी थी तो सड़क के गड्ढों को भर दिया गया था। वर्षा होने पर सड़क फिर पहले की तरह हो गई है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 19 Oct 2022 10:06 AM (IST)
Hero Image
Gurugram News: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के गांव जाने वाली सड़क जर्जर, ग्रामीणों ने लगाया जाम
मानेसर, जागरण संवाददाता। पचगांव से जमालपुर जाने वाली सड़क को नहीं बनाने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार सुबह जाम लगा दिया। सड़क पर एकत्र ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि सड़क का नवनिर्माण कार्य सात दिन के अंदर आरंभ किया जाए। जाम लगाए जाने पर पुलिस ने वाहनों को वाया पटौदी रोड से निकलवाना शुरू कर दिया इससे वाहनों की कतार नहीं लगी।

35 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़क 2 साल से जर्जर

पटौदी क्षेत्र की यह महत्वपूर्ण सड़क है। 35 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़क दो साल से जर्जर है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। आए दिन हादसे होते रहते हैं। जमालपुर केंद्रीय पर्यावरण तथा श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का गांव हैं। चार माह पहले गांव में जब केंद्रीय मंत्री आए थे तो ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को बनवाने की मांग की थी।

मंत्री के सामने प्रशासनिक अधिकारियों ने पंद्रह दिन के अंदर सड़क बनवाने का दावा किया था पर हुआ कुछ नहीं। इसी बात को लेकर क्षेत्र के गांव के लोग नाराज है और सुबह सड़क पर अपने वाहन खड़ा कर जाम कर दिया। ग्रामीण केवल स्कूल बस और इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों को ही आने-जाने दे रहे हैं।

सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

उनकी मांग है कि सड़क का निर्माण जल्दी से जल्दी कराया जाए। जाम लगाए जाने की सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारी प्रदर्शन करने वालों को मनाने में लगे हुए है। ग्रामीण इस बात पर अड़े हुए हैं कि उपायुक्त मौके पर आकर ठोस आश्वासन दे तभी वह सड़क से हटेंगे।

सुरेश, रामऔतार ने कहा शिकायत देकर हम लोग थक चुके हैं। जब केंद्रीय मंत्री के कहने के बाद भी सड़क नहीं बनाई जा रही तो अन्य सड़कों को कैसे सुधारा जाएगा। जबकि सरकार तथा प्रशासन के अधिकारी गड्ढा मुक्त सड़कें करने का दावा करते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।