Gurgaon Seat Result 2024: गुड़गांव सीट जीतकर भी क्यों हार गए राव इंद्रजीत? 20 सालों बाद भी ये सपना रह गया अधूरा
गुड़गांव लोकसभा सीट (Gurgaon Results 2024)से भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस के राज बब्बर से 75 हजार 79 मतों से जीत हासिल जरूर की लेकिन 20 वर्ष बाद भी उनका एक एपना पूरा न हो सका। इस बार भी राव की मन की हसरत मन में ही रह गई। दरअसल इंद्रजीत सिंह मेवात की तीनों विधानसभा फिरोजपुर झिरका पुन्हाना एवं नूंह से विजय नहीं हो पाए।
नरेश गर्ग, फिरोजपुर झिरका। (Gurgaon Election Results 2024 Hindi News) वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह बेशक जीत गए हैं लेकिन जिस सपने को वह पिछले 20 वर्षों से देख रहे हैं वह पूरा नहीं हो सका है। उनके मन की हसरत इस बार भी अधूरी रह गई है।
बता दें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में अपने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा सांसद राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) ने मंच से कहा था कि वह पिछले 20 वर्षों से मेवात से विजयी होकर नहीं गए हैं। मेवात की तीनों विधानसभा फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना एवं नूंह से विजय नहीं हुए हैं। इस बार तो भाजपा में हिंदु एवं मुस्लिम दोनों समुदायों के काफी नेता हैं।
मैं चाहता हूं कि इस बार मैं अपने 20 वर्ष पुराने सपने को पूरा कर सकूं। हालांकि उन्होंने मेवात के लोगों से यह भी साफ कह दिया था कि रेवाडी, गुरुग्राम, बादशाहपुर, सोहना, बावल से वह जीत रहे हैं। आप लोग इस जीत में अपना भरपूर सहयोग करें।
राव इंद्रजीत सिंह ने मेवात के मतदाताओं से अपील की थी कि इस बार उनको मेवात से जिताकर भेज दें। लेकिन इस बार भी उनके मन की इच्छा पूरी नहीं हो सकी और कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर (Raj Babbar) को नूंह जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से दो लाख 58 हजार 434 वोटों से बढत मिली।
यह भी पढ़ें: Gurgaon Lok Sabha Chunav Result 2024 Live: भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह की जीत, लेकिन टूट गया ये रिकॉर्ड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।