Move to Jagran APP

मां के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मार डाला, हत्या कर बोली- ज्यादा शराब पीने से हुई मौत

पत्नी और सास से दोबारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने सब उगल दिया। 23 मार्च को भी वह शराब पीकर आया था। इसी दौरान पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। इसके बाद राखी और उसकी मां ने अजाने के साथ मारपीट की। उसका सिर दीवार से लड़ने पर वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

By Vinay Trivedi Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Thu, 28 Mar 2024 09:44 PM (IST)
Hero Image
मां के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मार डाला
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 9 ए थाना क्षेत्र के सूर्या विहार कॉलोनी में एक महिला ने अपनी मां के साथ मिलकर पति की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। 23 मार्च को व्यक्ति की हत्या की गई थी। तब पत्नी ने पुलिस को बताया था कि उसका पति नशे का आदी है, अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत हो गई।

शराब पीने का आदी था मृतक

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने और मारपीट की बात सामने आने पर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर 9ए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामवीर ने बताया कि 23 मार्च को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि 49 वर्षीय अजाने मंडल की मौत हो गई। जब पुलिस पहुंची और छानबीन व पूछताछ की तो अजाने की पत्नी राखी ने बताया कि अजाने शराब पीने का आदी था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट गला दबाने की पुष्टि

अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट में पता चला कि व्यक्ति के मुंह और गले पर चोट के निशान हैं। गला दबाने की पुष्टि के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

पत्नी और सास से दोबारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने सब उगल दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि अजाने अपनी पत्नी राखी के साथ सूर्या विहार कालोनी में रहता था। वह श्रमिक था। यहीं उनके पास में ही राखी की मां भी किराये से रहती थी। अजाने रोज शराब पीकर घर आता था।

23 मार्च को भी वह शराब पीकर आया था। इसी दौरान पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। इसके बाद राखी और उसकी मां ने अजाने के साथ मारपीट की। उसका सिर दीवार से लड़ने पर वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।