गुरुग्राम की सोहना अनाज मंडी में चलेगा बुलडोजर? मार्केट कमेटी पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
Sohna Grain Market Encroachment गुरुग्राम शहर की सोहना स्थित अनाज मंडी में अतिक्रमण करने से यहां आने वाले आम लोगों के साथ किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर अतिक्रमण करने वालों ने अपनी दुकान के आगे कई फीट ऊंचे चबूतरे बना लिए हैं। कइयों ने तो टीन शेड बनाकर कब्जा कर लिया है।
संवाद सहयोगी, सोहना।Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम शहर की अनाज मंडी में अतिक्रमण के कारण लोगो का मंडी में से वाहन लेकर गुजरना मुश्किल हो गया है। मंडी में कहीं सड़क तो कहीं आम रास्तों पर रेहड़ी वालों ने अतिक्रमण किया हुआ है। अधिकतर आढ़तियों ने अपनी दुकान के सामने कई फीट ऊंचे चबूतरे और टीन शेड का निर्माण कर कब्जा जमाया हुआ है।
कमेटी के कर्मियों की इस मनमानी के कारण आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। हालात यह हैं कि आम लोगों के साथ किसानों को अपने वाहन लाने और ले जाने में भारी परेशानी होती है।
अवैध निर्माण और कब्जा पर नहीं लगा है प्रतिबंध
इन सबके पीछे मार्केट कमेटी के कर्मियों की लापरवाही और मिलीभगत है।इसकी वजह से न तो मंडी में अवैध निर्माण और कब्जा पर प्रतिबंध लगा न ही अतिक्रमण हटा। रेहड़ी वालों ने तो मंडी में निकास द्वार से लेकर अग्रवाल धर्मशाला तक सड़क के दोनों ओर कब्जा किया हुआ है।ऐसा नहीं मंडी में अतिक्रमण को लेकर मार्केट कमेटी के अधिकारी और कर्मचारी अनजान हों बल्कि कमेटी के कर्मियों की शह पर मंडी में अतिक्रमण चरम पर है। रेहड़ी वालों से कमेटी के कर्मचारी उगाही करते हैं जिससे यह रेहड़ी वाले सड़क पर रेहड़ी लगा अतिक्रमण जमाए हुए हैं।
अतिक्रमण को लेकर लोगों ने रखी अपनी राय
विनोद राघवतेजपाल तंवर, विधायक, सोहना। फोटो जागरणअनाज मंडी परिसर के अंदर अवैध रूप से खोखे, रेहड़ियां लगाई हुई हैं। सुबह से लेकर शाम तक एक ही स्थान पर जमे रहते हैं। ऐसा होने से वाहन चालकों और राहगीरों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण को लेकर कोई समाधान नहीं किया गया है।
सुंदरपाल सिंगला
अनाज मंडी में बने बरसाती नाले पर अवैध खोखा जमा अतिक्रमण किया हुआ है। ऐसे लोगों पर मार्केट कमेटी कोई कार्यवाही नहीं करती है। वर्षों से यह लोग नाले पर कब्जा कर खोखा लगा सब्जी, घी, दूध, पनीर का कारोबार कर रहे हैं जिन पर मार्केट कमेटी क्यों लगाम नहीं लगाती।नवीन गर्गअनाज मंडी में चारों ओर गंदगी के अंबार लगे रहते हैं। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। कई-कई दिन तक कूड़ा नहीं उठाने से बदबू उठती रहती है। ऐसे कर्मियों पर विधायक या अधिकारियों को नकेल कसनी चाहिए।
मोहन सैनी
मार्केट कमेटी की ओर से समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला कार्यवाही होती रही है। जहां अतिक्रमण होगा उसे हटाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: Delhi Traffic News: दिल्लीवाले ध्यान दें! आज रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के चलते कई मार्गों पर लगेगा जाम, ट्रैफिक एडवायजरी जारीप्रदीप शर्मा, मार्केट कमेटी के स्थानीय अधिकारी--गंदगी बर्दाश्त नहीं होगी साफ- सफाई का कर्मचारी पूरा ध्यान रखें। मंडी में अतिक्रमण को लेकर जल्द अभियान चलाया जाएगा। किसी तरह का कब्जा या अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा।
तेजपाल तंवर, विधायक, सोहना