Gurugram: ATM कार्ड ब्लॉक होने की बात सुनकर झांसे में आया शख्स, ठग को बताया OTP और खाते से उड़ गए नौ लाख रुपये
सुशांत लोक व्यापार केंद्र में कॉस्टमेटिक दुकानदार से एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की बात कहकर सारी जानकारी लेकर साइबर ठगों ने उनके खाते से नौ लाख रुपये पार कर दिए। दुकानदार की शिकायत पर साइबर थाना ईस्ट ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 19 May 2023 06:17 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। सुशांत लोक व्यापार केंद्र में कॉस्टमेटिक दुकानदार से एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की बात कहकर सारी जानकारी लेकर साइबर ठगों ने उनके खाते से नौ लाख रुपये पार कर दिए। दुकानदार की शिकायत पर साइबर थाना ईस्ट ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शीतला कालोनी निवासी राम सेवक पांडेय ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह 12 अप्रैल को अपनी दुकान पर थे। इसी दौरान दोपहर में उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि उनका एटीएम कार्ड ब्लाक हो गया है।
साइबर ठगों ने राम सेवक से खाते की जानकारी लेकर और ओटीपी के माध्यम से उनके अकाउंट से नौ लाख रुपये निकाल लिए। बैंक से पैसे निकलने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।