वर्ल्ड बैंक की तर्ज पर होगा वर्ल्ड सोलर बैंक, इंटरनेशनल सोलर एलायंस ने शुरू किया प्रयास
आने वाले वर्षों में वर्ल्ड बैंक की तरह ही साेलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए वर्ल्ड सोलर बैंक मांग के मुताबिक लोन देने की स्थिति में होगा। बता दें कि फिलहाल आइएसए के दायरे में वे देश आते हैं जो कर्क व मकर रेखा के बीच में हैं।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Fri, 01 Jan 2021 06:08 PM (IST)
गुरुग्राम, आदित्य राज। वर्ल्ड बैंक की तर्ज पर जल्द ही वर्ल्ड सोलर बैंक होगा। इसके लिए इंटरनेशनल सोलर एलायंस ने प्रयास शुरू कर दिया है। इसके माध्यम से उन देशों को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा जिन देशों में अभी भी काफी घरों तक बिजली नहीं पहुंची है। इसके अलावा जिन देशों के अधिकतर लोगों को पीने का साफ नहीं मिल पा रहा है एवं जिन देशों की अधिकतर महिलाएं अभी भी कुकिंग गैस का उपयोग नहीं कर पा रही हैं। सबसे पहले ऐसे देशों की पहचान की जाएगी।
दो बिलियन डालर से होगी शुरुआतपूरी दुनिया में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए गठित इंटरनेशनल सोलर एलायंस (आइएसए) ने इस साल वर्ल्ड सोलर बैंक स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसकी शुरुआत दो बिलियन डालर से की जाएगी। बैंक के गठन के लिए स्टेयरिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसका अध्यक्ष भारत को जबकि सह-अध्यक्ष फ्रांस को बनाया गया है। इसमें यूके, नीदरलैंड, क्यूबा, गोआना, फिजी, नाऊरू, नाइजर एवं मारीशस को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कमेटी की बैठक इसी महीने होगी। कहां पर हाेगी, यह अभी तय नहीं किया गया है। बैठक का प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है। जैसे-जैसे आइएसए के सदस्य देशों की संख्या बढ़ेगी वैसे-वैसे बैंक के कार्यों का विस्तार किया जाएगा।
साेलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए पहल
आने वाले वर्षों में वर्ल्ड बैंक की तरह ही साेलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए वर्ल्ड सोलर बैंक मांग के मुताबिक लोन देने की स्थिति में होगा। बता दें कि फिलहाल आइएसए के दायरे में वे देश आते हैं जो कर्क व मकर रेखा के बीच में हैं। ऐसे देशों की संख्या 121 है। इनमें से 70 से अधिक देश सदस्य बन चुके हैं। आने वाले समय में संयुक्त राष्ट्र के सभी देश भी आइएसएस के सदस्य होंगे। इस दिशा में भी काफी तेजी से प्रयास चल रहा है।
क्या कहते हैं आइएसए के डायरेक्टर जनरलइस साल का सबसे बड़ा है लक्ष्य वर्ल्ड बैंक की तर्ज पर वर्ल्ड सोलर बैंक शुरू करना। इसके लिए गठित कमेटी की जल्द ही बैठक होगी। बैठक के बाद आगे की कार्यवाही तेज हो जाएगी। बैंक के गठन से सोलर एनर्जी के ऊपर काम और तेजी से हो सकेगा।उपेंद्र त्रिपाठी, डायरेक्टर जनरल, आइएसए Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।