Gurugram: पिता से वीडियो कॉल पर की बातचीत, फिर बेटे की मौत का पहुंचा समाचार; सोसाइटी में मिला शव
Gurugram Crime News सोहना शहर थाना क्षेत्र में चुंगी नंबर एक के समीप बनी ओवरहोम सोसाइटी में रहने वाले बी-टेक के छात्र का शनिवार सुबह पांच बजे सोसाइटी में दो टावरों के बीच सड़क पर शव मिला। छात्र के सोसाइटी के चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस भी इसे आत्महत्या मानकर चल रही है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सोहना शहर थाना क्षेत्र में चुंगी नंबर एक के समीप बनी ओवरहोम सोसाइटी में रहने वाले बी-टेक के छात्र का शनिवार सुबह पांच बजे सोसाइटी में दो टावरों के बीच सड़क पर शव मिला। छात्र के सोसाइटी के चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।
फिलहाल पुलिस भी इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है और आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुट गई है।
दो टावरों के बीच पड़ा मिला शव
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह पांच बजे ओवरहोम सोसाइटी में 20 वर्षीय छात्र दीपांशु का शव दो टावरों के बीच पड़ा मिला। इसकी सूचना सुरक्षा कर्मचारियों ने स्थानीय सोसाइटी प्रबंधन कमेटी को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की गई।बीटेक का छात्र था दीपांशु
बताया जाता है कि दीपांशु का परिवार गाजियाबाद में रहता है और यह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। वह यहां केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में बीटेक दूसरे वर्ष का छात्र था। सोहना शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आसपास के लोगों से पूछताछ और जांच में प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
दोस्तों से की जाएगी पूछताछ
यह सोसाइटी के दूसरी मंजिल के एक फ्लैट में दोस्तों के साथ रहता था। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। छात्र के पिता भास्कर वल्लभ ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रात 11 बजे वीडियो कॉल पर दीपांशु से बात की थी। तब वह परेशान नहीं लग रहा था। उस समय वह चौथी मंजिल पर ही बैठा था।आशंका है कि इसके बाद ही वह यहां से नीचे कूद गया हो। थाना प्रभारी के अनुसार यह भी पता चला है कि दीपांशु नशे का आदी थी। जांच के दौरान उसकी जेब से गांजे की पुड़िया बरामद की गई है। मामले की जांच जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।