...तो इस तरह एसडीएम दफ्तर पहुंचा सांप, लोगों की अटक गई सांस
सांप को देखते ही ऑफिस में मौजूद लोगों की सांस भी कुछ देर के लिए अटक गई। हालांकि एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने हिम्मत का परिचय दिया। वे अपनी जगह से नहीं हटे।
गुरुग्राम [जेएनएन]। घरों में सांप का घुस जाना कोई नई बात नहीं है। अक्सर लोगों ने कई बार ऐसा होते हुए देखा होगा लेकिन सोमवार को लघु सचिवालय का नजारा कुछ अलग ही दिखा। कर्मचारियों से लेकर अपने काम से पहुंचे लोगों का पीछा करते हुए सांप एसडीएम ऑफिस तक पहुंच गया।
सांप को देखते ही ऑफिस में मौजूद लोगों की सांस भी कुछ देर के लिए अटक गई। हालांकि एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने हिम्मत का परिचय दिया। वे अपनी जगह से नहीं हटे। इसी दौरान सांप आलमारी के पीछे छिप गया। इसके बाद गोगिया ने वन विभाग की वन्य जीव शाखा को सूचना दी। कुछ ही देर में टीम आई और सांप को पकड़ लिया। टीम ने सांप को अरावली पहाड़ी इलाके में छोड़ दिया।
सांप देखते ही हड़कंप मच गया
सोमवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे लघु सचिवालय के गेट पर (जहां डीसी की कार पार्क होती है) अचानक करैत सांप दिखा। सांप देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों को देखकर भागने की बजाय सांप ने पीछा करना शुरू कर दिया। सभी लोग भागते हुए एसडीएम आफिस में पहुंच गए। दरवाजा खुले होने से सांप भी वहां पहुंच गया। इसके बाद एसडीएम को छोड़कर कुछ देर तक सभी लोगों की एक तरह से सांस रूक गई।
मौके पर पहुंची वन्य जीव शाखा की टीम
जो अंदर बैठे थे सभी कुर्सी से उठ गए। जब सभी खड़े हो गए फिर सांप सामने आने की बजाय आलमारी के पीछे जाकर छिप गया। इस बीच गोगिया लोगों को समझाते रहे कि आप लोग डरें नहीं लेकिन लोगों के ऊपर कुछ देर तक कोई असर नहीं हुआ। जब सांप छिप गया फिर लोगों को कहा गया कि वे बाहर चले जाएं। इसी बीच वन्य जीव शाखा की टीम मौके पर पहुंच गई और सांप को काबू कर लिया।
जहरीला होता है करैत
गुरुग्राम वन्य जीव अधिकारी श्यामसुंदर कौशिक ने बताया कि करैत सहित चार प्रकार के सांप इलाके में हैं। कहीं से सांप आ गया होगा। करैत काफी जहरीला होता है। जैसे ही सूचना मिली, टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया। सांप को पकड़ने के कुछ ही देर बाद उसे अनुकूल जगह पर छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें: रोते हुए बोली बेटी, आप और भइया घर पर नहीं होते तो पापा करते हैं गंदा काम
यह भी पढ़ें: सुंदर भाटी गैंग ने 50 लाख में ली थी भाजपा नेता शिव कुमार की सुपारी, शूटर गिरफ्तार