Move to Jagran APP

तालाबों पर फिर लौटेगी रौनक, छाएगी हरियाली

मुख्य कारण उनमें बरसाती पानी नहीं पहुंचना है। तालाब को पूरे साल बरसाती पानी से लबालब रखने के लिए बरसाती नालों के कनेक्शन इनमें जोड़े जाएंगे।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 02 Aug 2020 07:25 PM (IST)
तालाबों पर फिर लौटेगी रौनक, छाएगी हरियाली

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: वजूद खो रहे तालाबों को संरक्षित करने के लिए निगम द्वारा तैयारी की जा रही है। नगर निगम क्षेत्र के गांवों में 20 से ज्यादा तालाब हैं, जिनमें पानी बचा हुआ है। काफी तालाब तो सूख चुके हैं और उन पर अतिक्रमण हो चुका है। कई जगह तो इमारतें भी बन गई हैं। बचे हुए तालाबों में फिर से साफ पानी भरने और उनके किनारे हरियाली को बढ़ावा देने के प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। शनिवार को निगम के मुख्य अभियंता रमन शर्मा और एक्सईएन विशाल गर्ग ने ग्वाल पहाड़ी गांव के तालाब का दौरा किया। अधिकारियों के मुताबिक इस तालाब के सुधार कार्यों को लेकर एस्टीमेट तैयार किया जाएगा और इसके बाद काम शुरू होगा। घट गया दायरा, उगी है कंटीली झाड़ियां

ग्वाल पहाड़ी गांव में तालाब का दायरा काफी घट गया है। तालाब में पानी भी काफी कम बचा है और आसपास काफी कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं। तालाब का पानी भी साफ नहीं है। नगर निगम द्वारा तालाब की खोदाई करवाई जाएगी। इसके अलावा झाड़ियों को काटकर तालाब की चारदीवारी निर्माण, ट्रैक व हरियाली के लिए पौधे लगाए जाएंगे। पानी के लिए होगा कनेक्शन

तालाबों के सूखने का मुख्य कारण उनमें बरसाती पानी नहीं पहुंचना है। तालाब को पूरे साल बरसाती पानी से लबालब रखने के लिए बरसाती नालों के कनेक्शन इनमें जोड़े जाएंगे। जैसे ही बारिश होगी, पानी तालाब में पहुंचेगा। तालाब को संरक्षित करने से पर्यावरण में सुधार होगा और लोगों को भी यहां पर टहलने की सुविधा मिलेगी। तालाब लगातार गिर रहे भूजल स्तर को दुरुस्त करने में काफी सहायक हैं। ग्वाल पहाड़ी के तालाब को संरक्षित किया जाएगा। मौके पर तालाब का निरीक्षण किया गया है।

रमन शर्मा, मुख्य अभियंता नगर निगम गुरुग्राम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।