गुरुग्रामवासियों को मोदी सरकार का तोहफा, साइबर सिटी में 28 KM और बिछेगा मेट्रो का जाल
HUDA City Centre to Cyber City Metro मोदी कैबिनेट ने बुधवार को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है। हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच 28.50 किमी की दूरी में 27 स्टेशन होंगे।
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 07 Jun 2023 03:26 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। पुराने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार का रास्ता साफ हो गया। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मेट्रो विस्तार के लिए 5,452 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दे दी। अब जल्द ही जमीनी स्तर पर निर्माण का कार्य शुरू होगा, क्योंकि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले की तैयारी काफी हद तक हो चुकी है।
10 लाख से अधिक लोगों को होगा फायदा
मिट्टी की जांच करने से लेकर कहां-कहां स्टेशन बनाना सही होगा, इस बारे में भी जांच पूरी हो चुकी है। मेट्रो विस्तार से 10 लाख से अधिक लोगों को सीधा लाभ होगा। परियोजना पूरी होते ही पुराने गुरुग्राम की तस्वीर बदल जाएगी। नए और पुराने शहर के अधिकतर इलाकों तक मेट्रो की कनेक्टिविटी होगी।
केंद्रीय कैबिनेट ने मेट्रो विस्तार को दी मंजूरी
लंबे समय से पुराने गुरुग्राम के इलाके में मेट्रो विस्तार को लेकर चर्चा चल रही है। प्रदेश सरकार ने डीपीआर तैयार कर लगभग दो साल पहले ही केंद्र सरकार के पास बजट मंजूरी के लिए भेज दी थी। तब से बजट मंजूरी का इंतजार किया जा रहा था। बुधवार को इंतजार खत्म हो गया। केंद्रीय कैबिनेट ने मेट्रो विस्तार के लिए तैयार बजट को मंजूरी दे दी।फिलहाल नए गुरुग्राम के इलाके में ही दिल्ली मेट्रो या रैपिड मेट्रो की सुविधा है। पुराने गुरुग्राम के लाेगों को हुडा सिटी सेंटर या इफको चौक मेट्रो स्टेशन तक अपने वाहन या फिर बस या आटो से मेट्रो सुविधा हासिल करने के लिए जाना पड़ता है। इससे पूरे दिन पुराने गुरुग्राम से लेकर नए गुरुग्राम तक ट्रैफिक का दबाव रहता है। विस्तार से ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक खत्म हो जाएगा।
विस्तार के दौरान इन इलाकों में बनेंगे स्टेशन
योजना के मुताबिक हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से आगे मेट्रो का विस्तार होगा। आगे सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, उद्योग विहार फेज-पांच एवं साइबर सिटी में स्टेशन होगा।28.5 किलोमीटर लंबा होगा कॉरिडोर
यही नहीं पालम विहार इलाके से दिल्ली के द्वारका में सेक्टर-21 तक भी कॉरिडोर विकसित करने की योजना है ताकि एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाए। 28.5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर एलिवेटेड विकसित किया जाएगा। कुल 26 स्टेशन होंगे। 10 लाख से अधिक लोगों को होगा सीधा लाभ मेट्रो विस्तार से गुरुग्राम के 10 लाख से अधिक लोगों को सीधा लाभ होगा।सेक्टर-34, सेक्टर-37 और उद्योग विहार औद्योगिक क्षेत्र में विकास के पंख लगेंगे। तीनों क्षेत्र को मेट्रो विस्तार का लाभ मिलेगा। अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन औसतन डेढ़ लाख से अधिक लोग सुविधा का लाभ उठाएंगे। इससे हजारों वाहन सड़कों से गायब हो जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।