Move to Jagran APP

एमिटी विवि परिसर में हर्बल व मेडिसनल सेंटर का उद्घाटन

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने एमिटी विश्वविद्यालय परिसर में 'आयुष-एमिटी हर्बल एंड मेडिसनल प्लांट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर' का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 06 Jun 2018 07:02 PM (IST)
Hero Image
एमिटी विवि परिसर में हर्बल व मेडिसनल सेंटर का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, नया गुरुग्राम: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने एमिटी विश्वविद्यालय परिसर में 'आयुष-एमिटी हर्बल एंड मेडिसनल प्लांट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर' का उद्घाटन किया। परंपरागत देशी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावे देने व विद्यार्थियों को औषधीय पौधों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से बनाए गए प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पर्यावरण के असंतुलन से धरती पर जीवन के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। जिसका नुकसान मानव के साथ-साथ ही वन्य जीव व अन्य जीव जंतुओं को उठाना पड़ रहा है। खासकर वनों में रहने वाले शाकाहारी जीवों को भोजन नहीं मिल पाने के कारण अनेक प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर पहुंच रही है, जिससे पारिस्थितिकीय असंतुलन पैदा हो रहा है। इस असंतुलन का परिणाम ही है मानव व वन्यजीवन के बीच लगातार संघर्ष बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जाने वाले प्रयास व्यक्ति को नैतिक जिम्मेदारी के तौर पर लेना चाहिए। सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री के साथ विश्वविद्यालय के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. अशोक कुमार चौहान, वाइस चांसलर डॉ. पीबी शर्मा व गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद समेत कई लोग मौजूद रहे।

दिल्ली-एनसीआर के विद्यार्थी व किसान कर पाएंगे शोध: विश्वविद्यालय परिसर में बने 'आयुष-एमिटी हर्बल एंड मेडिसनल प्लांट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर' में आकर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न विश्वविद्यालय के बच्चे हर्बल व मेडिसनल पौधों पर अपना शोध पूरा कर पाएंगे। इसके अलावा विश्वविद्यालय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाएगी जिसमें आस-पास के गांव के किसानों को आमंत्रित कर स्टेविया, आर्टीमीशिया, लेमन ग्रास, शतावर, तुलसी व एलोवेरा जैसे औषधीय पौधों की खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री नाइक ने कहा कि औषधीय पौधे से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। यहां के हर्बल गार्डन में कई ऐसे औषधीय पौधे और फूल हैं जिनसे प्राकृतिक उपचार किया जा सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।