एमिटी विवि परिसर में हर्बल व मेडिसनल सेंटर का उद्घाटन
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने एमिटी विश्वविद्यालय परिसर में 'आयुष-एमिटी हर्बल एंड मेडिसनल प्लांट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर' का उद्घाटन किया।
जागरण संवाददाता, नया गुरुग्राम: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने एमिटी विश्वविद्यालय परिसर में 'आयुष-एमिटी हर्बल एंड मेडिसनल प्लांट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर' का उद्घाटन किया। परंपरागत देशी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावे देने व विद्यार्थियों को औषधीय पौधों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से बनाए गए प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पर्यावरण के असंतुलन से धरती पर जीवन के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। जिसका नुकसान मानव के साथ-साथ ही वन्य जीव व अन्य जीव जंतुओं को उठाना पड़ रहा है। खासकर वनों में रहने वाले शाकाहारी जीवों को भोजन नहीं मिल पाने के कारण अनेक प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर पहुंच रही है, जिससे पारिस्थितिकीय असंतुलन पैदा हो रहा है। इस असंतुलन का परिणाम ही है मानव व वन्यजीवन के बीच लगातार संघर्ष बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जाने वाले प्रयास व्यक्ति को नैतिक जिम्मेदारी के तौर पर लेना चाहिए। सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री के साथ विश्वविद्यालय के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. अशोक कुमार चौहान, वाइस चांसलर डॉ. पीबी शर्मा व गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद समेत कई लोग मौजूद रहे।