खुशखबरी! हरियाणा के 468 सरकारी स्कूलों को मिले नए प्रधानाचार्य, दस्तावेज के चक्कर में 31 शिक्षकों का रुका प्रमोशन
हरियाणा के 468 सरकारी स्कूलों को नए प्रधानाचार्य मिल गए हैं जिससे स्कूलों में प्रशासनिक कामकाज में सुधार होगा। हिसार जिले को भी 37 नए प्रधानाचार्य मिले हैं। इससे पहले दूसरे प्रधानाचार्य को ही डिस्वर्सिंग ड्राइंग ऑफिसर (डीडीओ) पावर दी गई थी और उनकी जगह सीनियर शिक्षक स्कूल का कामकाज संभालते थे। हालांकि अभी भी कई स्कूलों में प्रधानाचार्यों के पद खाली हैं।
जागरण संवाददाता, हिसार। प्रदेश के 468 सरकारी स्कूलों को नए प्रधानाचार्य मिल गए हैं। इससे स्कूलों में प्रशासनिक कामकाज प्रभावित नहीं होगा।
हिसार जिले को भी 37 नए प्रधानाचार्य मिले हैं। इससे पहले दूसरे प्रधानाचार्य को ही डिस्वर्सिंग ड्राइंग ऑफिसर (डीडीओ) पावर दी हुई थी। उनकी जगह सीनियर शिक्षक ही स्कूल का कामकाज संभालते थे।
अभी भी स्कूलों में खाली हैं प्रधानाचार्यों के पद
हाल ही में सरकारी एवं शिक्षा विभाग की ओर से 374 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 94 हेड मास्टर की पदोन्नति की गई है। ऐसे में काफी हद तक स्कूलों में खाली पड़े प्रधानाचार्य के पद भरे जा सकेंगे। वहीं, 31 शिक्षकों की पदोन्नति दस्तावेजों के अभाव में रुक गई। ऐसा ही कुछ ओर शिक्षकों के साथ हुआ, जिनकी पदोन्नति नहीं हो पाई।यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले CM सैनी का 'नायाब तोहफा', 6 IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन; इन ऑफिसर्स को मिली डीजीपी रैंकहालांकि, इससे कहीं ज्यादा सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के पद खाली पड़े हैं। कारण है कि लंबे समय से शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाई थी, जिससे काफी परेशानी होती थी। अब जो पदोन्नति हुई है, वो पर्याप्त नहीं। अगर हिसार जिले की बात करें तो जिले के 170 में से 59 स्कूलों में प्रधानाचार्य के पद खाली है।
इसके अपेक्षा जिले को 37 प्रधानाचार्य मिले हैं। राहत की बात है कि सरकारी स्कूलों में काफी समय से लंबित प्रधानाचार्य के खाली पद को भरने की दिशा में अहम कदम उठाया है। हालांकि, स्कूलों में प्रधानाचार्य के पद खाली के मुद्दे को लेकर दैनिक जागरण ने भी प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।