Move to Jagran APP

एचएयू में दाखिले के दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा में 78 प्रतिशत रहे हाजिर

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में रविवार को दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 07:37 PM (IST)
Hero Image
एचएयू में दाखिले के दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा में 78 प्रतिशत रहे हाजिर

जागरण संवाददाता, हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में रविवार को दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। यह परीक्षा बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर चार वर्षीय

पाठ्यक्रम, बीएससी (आनर्स) कम्यूनिटी साइंस चार वर्षीय पाठ्यक्रम, बीएससी एग्रीबिजनेस मैनेजमैंट सहित मौलिक विज्ञान एवं मानविकी, मत्सय विज्ञान व बायोटेक्नोलाजी महाविद्यालयों के सभी एमएससी विषयों में दाखिले के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा में 78 प्रतिशत परीक्षार्थी मौजूद रहे।

इनके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में पीएचडी में दाखिलों के लिए भी उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के अतिरिक्त हिसार शहर के 12 स्कूलों व कालेजों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कुल 8130 विद्यार्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। इस परीक्षा में उम्मीदवारों की करीब 78 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज, कुलसचिव डा. एसके महता, ओएसडी डा. अतुल ढींगड़ा व कुलपति सचिव कपिल अरोड़ा ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। परीक्षार्थियों में बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर चार वर्षीय पाठ्यक्रम एवं बीएससी एग्रीबिजनेस मैनेजमैंट में 4918 परीक्षार्थियों सहित मौलिक विज्ञान एवं मानविकी, मत्सय विज्ञान व बायोटक्नोलाजी महाविद्यालयों में एमएससी पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए 455 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में पीएचडी के लिए 825 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।