Move to Jagran APP

हिसार में झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 30 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक

हिसार के सेक्टर 16-17 इलाके में साउथ बाईपास के पास बनी झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और 30 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। इस भीषण आग की वजह से कई परिवार बेघर हो गए। दमकल की 9 गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

By Pawan Kumar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Fri, 01 Nov 2024 06:59 PM (IST)
Hero Image
हिसार में झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से 30 से अधिक झुग्गियां जलकर हुईं खाक। प्रतिकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार के सेक्टर 16-17 क्षेत्र में साउथ बाईपास के साथ खाली जगह पर बसी झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलने लगी और फिर भीषण रूप ले लिया। कुछ ही मिनट के अंदर 30 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई। कई परिवार बेघर हो गए।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक नौ गाड़ियां मौके पर पहुंची। दो घंटों की कड़ी मशक्कत से दमकल की टीम ने करीब 64 हजार लीटर पानी बहाकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि लोगों ने समय पर झुग्गियों से बच्चों को बाहर निकला लिया।

दो छोटे सिलेंडर फटे

प्रत्यक्षदर्शी राजस्थान के अजमेर निवासी रमेश कुमार ने बताया कि वह अपनी झुग्गी के बाहर बैठा था। इतनी देर में एक पटाखें की आवाज आई। उसकी पतंगें ऊपर उठी। वो सेक्टर की तरफ वाली झुग्गी की छत पर जा गिरी। वहीं से आग उठी और एक के बाद एक झुग्गियां तक फैलनी शुरू हो गई। लोगों ने सबसे पहले गैस सिलेंडर और छोटे बच्चों को बाहर निकाला।

रमेश ने बताया कि उसने दो छोटे सिलेंडर फटने की आवाज सुनी। जिसके बाद एक के बाद सभी को बचाने में जुट गए। यह घटना सवा दो से ढाई बजे के बीच की है। करीब आठ सिलेंडर बाहर निकले। झुग्गियों में आग तेजी से फैलने के कारण वे जल गई। वहीं, दमकल की टीम ने दो ऐसे सिलेंडर बाहर निकाले, जो आग से फूल गए थे। उनमें गैस कम होने के कारण नहीं फटे। उनके कारण भी बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दीवाली की रात जलते दीपक से घर में लगी आग, ऑटोमेटिक गेट लॉक होने से व्यवसायी दंपती की मौत, नौकरानी ने भी तोड़ा दम

तीन दमकल केंद्रों से पहुंची 9 गाड़ियां

आग की सूचना मिलते ही आजाद नगर से सुरेंद्र और उनके दो साथी दमकल लेकर मौके पर पहुंचे। भीषण आग देखते हुए उन्होंने दमकल केंद्र में सूचना दी, उसके बाद एक के बाद एक नौ गाड़ी मौके पर पहुंची।

3 साल में तीसरी बार झुग्गियों में लगी आग

सेक्टर 16-17 में साल 2022 से अब तक तीन बार भीषण आग लग चुकी है, जिसमें अधिकांश झुग्गियां जलकर राख हो गई थी। जून, 2022 में सेक्टर 16-17 की झुग्गियों में लगी आग में करीब 100 झुग्गी जली और बच्चे की मौत हो गई थी। अप्रैल 2021 में भी सेक्टर 16-17 की आगजनी की घटना में 50 झुग्गी जल गई थी।

झुग्गियों में अधिकांश प्रवासी

झुग्गियों में रहने वाले अधिकांश बिहार के दरभंगा व उसके आसपास के गांवों के निवासी है। झुग्गियों में रहने वाली अधिकांश महिलाएं सेक्टर 16-17 के घरों में काम करती है। वे कोठियों में काम पर गई हुई थी। तकरीबन बच्चें ही झुग्गियों में थे। आग लगते ही बच्चें बाहर की ओर भागे, तो अधिकांश को वहां मौजूद बड़े बच्चों और लोगों ने बचा लिया। इस दौरान घरेलू सामान से लेकर किताबें इत्यादि सभी सामान जल गया।

बता दें कि सेक्टर 16-17 में विश्वासपुरम के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की टीम ने दिसंबर 2023 को इन झुग्गियों को वहां से हटाया था। वहीं से हटाए गए कई लोगों ने साउथ बाईपास के पास खाली जमीन पर फिर से झुग्गी बना ली।

यह भी पढ़ें- दीपावली के दिन घर में लगी आग, नकदी-जेवर समेत 10 लाख का सामान खाक; तार से निकली चिंगारी से हुआ हादसा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।