हिसार: प्राण प्रतिष्ठा की रात को परिवार ने जलाया दीया- सिलेंडर में जोरदार धमाका, तीन साल के मासूम की मौत; दो घायल
Hisar Fire Incident सत्य नगर में रविवार रात एक घर में सिलेंडर फटने से कमरे में भयंकर आग लग गई। आग की लपटों में तीन साल के बच्चे की मौत हो गई और दो उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन रात को परिवार ने दीया जलाया हुआ था। सिलेंडर से गैस लीक होने पर दीये के कारण आग भड़क गई।
जागरण संवाददाता, हिसार। सत्य नगर में रविवार रात एक घर में सिलेंडर फटने से कमरे में आग लगने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई और दो उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। इतना ही नहीं, जिस कमरे में सिलेंडर फटा उसकी छत में सुराग हो गया और पास के तीन कमरों में भी आग फैल गई। घटना के समय बच्चे के माता-पिता पड़ोस में किसी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में गए हुए थे। रात ढाई बजे तक फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने में लगी थी।
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बिहार के भागलपुर निवासी अजय अपनी पत्नी किरण और चार बच्चों के साथ सत्यनगर में रहता है। अजय मजदूरी करता है। रात करीब साढ़े 11 बजे अजय अपनी पत्नी, बच्चे रिमझिम और आदेश के साथ पड़ोस में किसी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित भंडारे में गए हुए थे। तीन साल का कृष्ण और उसकी जुड़वां बहन राधा घर पर सो रहे थे।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन रात को परिवार ने जलाया हुआ था दीया
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन रात को परिवार ने दीया जलाया हुआ था। सिलेंडर से गैस लीक होने पर दीये के कारण आग भड़क गई। धमाके के साथ छत उड़ गई और पूरे घर में आग फैल गई। साथ लगते तीन कमरों में भी आग फैल गई। इसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई। चीख-पुकार सुनकर कृष्ण के माता-पिता घर की तरफ दौड़े।पड़ोसियों ने उन्हें संभाला और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आग भड़की हुई थी। सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह व उनकी टीम ने आग में फंसी बच्ची राधा को किसी तरह बाहर निकाला। उसी दौरान परिवार ने पुलिस को कृष्ण के अंदर होने की बात कहीं।यह भी पढ़ें: Hisar: हकृवि के अरावली हॉस्टल में छात्रों के बीच इस बात को लेकर दो गुटों में झगड़ा, भारी पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंची
आग पर काबू पाने के बाद कृष्ण की तलाश की तो उसकी जल कर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया। एक बार आग पर काबू पाने के बाद दोबारा आग भड़क गई। इसके बाद फिर से फायर ब्रिगेड को सूचना दी तो दो गाड़ियां पहुंची। रात ढाई बजे तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे। डीएसपी अशोक कुमार भी घटना स्थल पर मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।