Move to Jagran APP

मंडी में हुई फर्जी रजिस्ट्रियों का मामला विस में रखेंगे : अभय चौटाला

जागरण संवाददाता हिसार मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा फर्जी तरीके से एडिशन मंडी की दुका

By JagranEdited By: Updated: Sat, 01 Aug 2020 07:37 AM (IST)
Hero Image
मंडी में हुई फर्जी रजिस्ट्रियों का मामला विस में रखेंगे : अभय चौटाला

जागरण संवाददाता, हिसार : मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा फर्जी तरीके से एडिशन मंडी की दुकानों की रजिस्ट्री किए जाने को लेकर अनाज मंडी एसोसिएशन की तरफ से एक ज्ञापन इनेलो नेता एवं ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला को सौंपा। ज्ञापन में मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप जड़े गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक अभय चौटाला ने मामला विधानसभा में रखने और उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने आए व्यापारियों ने कहा कि तहसील में हुए फर्जी रजिस्ट्री घोटाले की ही तरह कोरोना संकट के समय में सचिव व अन्य अधिकारियों ने मिलीभगत कर एडिशन मंडी की पांच दुकानों की रिश्वत लेकर रजिस्ट्री की है। जबकि कई अन्य दुकानदारों द्वारा नियमों के अनुरूप जुर्माना अदा करने पर भी उनकी फाइलें अटकाई जा रही हैं। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

व्यापारियों ने बताया कि एक्सटेंशन फीस की गड़बड़ी भी इन दुकानों के साथ की गई है। दुकानदारों की तरफ से निर्माण नियमित अवधि में होने के सुबूत जैसे बिजली बिल, लाइसेंस दस, प्रॉपर्टी टैक्स के सुबूत देने के बावजूद कमेटी प्रशासन एक्सटेंशन फीस नहीं हटा रहा। जबकि मार्केट कमेटी द्वारा स्वयं भी यहां निर्माण को लेकर वर्ष 2004, 2005 में नोटिस भेजे थे। व्यापारियों ने कहा कि 31 अगस्त तक मंडी बोर्ड की फाइनल सैटलमेंट स्कीम चल रही है। मार्केट कमेटी के अधिकारी जो व्यापारी पैसा जमा करवाना चाहते हैं, उनका काम जानबूझकर अटका रहे हैं। नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स की तर्ज पर दुकानों के पेंडिग भुगतान के ब्याज पर शत प्रतिशत की छूट दिलवाई जाने की मांग भी व्यापारियों ने रखी। इस मौके पर मंडी एसोसिएशन के प्रधान छबीलदास केडिया, सचिव राजीव बंसल, अनिल बंसल, जयसिंह, रमेश कुमार, रामफल, सुरेश कुमार, सुखजिदर आदि उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।