रोहतक पीएलसी सुपवा की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर एलुमनस ने उठाए सवाल, बढ़ा विवाद
रोहतक पंडित लख्मीचंद यूनिवर्सिटी आफ परफोर्मिंग एंड विजुल आर्ट की फैकल्टी आफ फिल्म एंड टेलीविजन (एफएफटीवी) के एलुमनस ने संस्थान की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। एलुमनस का आरोप है कि पूरी तरह पात्र होने के बावजूद उनका इंटरव्यू तक नहीं लिया गया।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Sun, 28 Nov 2021 10:47 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित लख्मीचंद यूनिवर्सिटी आफ परफोर्मिंग एंड विजुल आर्ट (पीएलसी सुपवा) की फैकल्टी आफ फिल्म एंड टेलीविजन (एफएफटीवी) के एलुमनस ने संस्थान की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। एलुमनस का आरोप है कि पूरी तरह पात्र होने के बावजूद उनका इंटरव्यू तक नहीं लिया गया। इंटरव्यू पैनल तक फाइल तक नहीं पहुंचाई गई। एलुमनस ने आरोप लगाया है कि फैकल्टी में ऐसे लोगों को भी भर्ती किया गया है जोकि न तो शैक्षणिक पात्रता रखते हैं न ही उनके पास कौशल है। सुपवा की विभिन्न फैकल्टी में हाल में शिक्षक भर्ती के लिए पोस्ट निकाली गई थी। इन्हीं पोस्ट पर भर्ती के लिए एलुमनस ने भी आवेदन किया था।
पीएलसी सुपवा की एफएफटीवी के डायरेक्शन विभाग के एलुमनस बिल्लू पाल ने फैकल्टी मेंबर और विवि प्रशासन पर आरोप लगाया है। एलुमनस ने बताया कि 17 नवंबर को एफएफटीवी में एडजंक्ट फैकल्टी व अन्य पोस्ट के लिए इंटरव्यू हुए। उन्होंने एडजंक्ट फैकल्टी के लिए आवेदन किया था। संस्थान की ओर से निकाले नोटिफिकेशन के अनुसार पीजी डिग्री अनिवार्य नहीं थी। फिल्म एंड टेलीविजन विषय में ग्रेजुएट के साथ इंडस्ट्री अनुभव, टीचिंग अनुभव पात्रता रखी गई। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया कि एलुमनस भी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्ट के लिए आवेदन कर दिया। भर्ती में इस तरह के सवालों को अधिकारी बेफिजुल बता रहे हैं।
इंटरव्यू पैनल तक नहीं पहुंचाई गई फाइल
बिल्लू पाल का आरोप है कि इंटरव्यू वाले दिन उनकी फाइल को इंटरव्यू पैनल तक पहुंचाया भी नहीं गया। उन्हें यह कहा गया कि पीजी डिग्री नहीं है तो इंटरव्यू नहीं होगा। जिन शिक्षकों से चार वर्षों तक पढ़े उन्होंने हमारा पक्ष तक नहीं लिया। इसपर नोटिफिकेशन दिखाने के बाद फाइल को किसी तरह अंदर भेजा गया। हमें आशा थी कि कम से कम इंटरव्यू तो होगा। लेकिन, उन्हें नहीं बुलाया गया। एक फैकल्टी मेंबर ने आफ रिकार्ड बताया कि फाइल को इंटरव्यू पैनल तक पहुंचाया ही नहीं गया।
सुपवा के पहले बैच का छात्र है बिल्लू पाल, शार्ट फिल्म को मिल चुके हैं अंतरराष्ट्रीय अवार्ड
पीएलसी सुपवा की भर्ती पर सवाल खड़े करने वाला एलुमनस बिल्लू पाल वर्ष 2011-14 में एफएफटीवी (तत्कालीन स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फिल्म एंड टेलविजन) के डायरेक्शन विभाग का छात्र है। वह फैकल्टी का पहला ऐसा छात्र है जिसके किसी फिल्म प्रोजेक्ट को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिला। फिजी इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में उनकी शार्ट फिल्म ए माइनर कट को स्टूडेंट कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का अवार्ड हासिल हुआ था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।