Agnipath Scheme: इस दिन से शुरू होंगे आवेदन... 21 मार्च तक खुला रहेगा पोर्टल, इन जिले के युवा कर सकते हैं आवेदन
अग्निपथ योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2024-25 आगामी 8 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक होगी। सेना भर्ती कार्यालय से भर्ती निदेशक ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपए का भुगतान करना होगा। भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना नाम भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाईट पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, हिसार। How To Apply For Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2024-25 आगामी 8 फरवरी से 21 मार्च तक होगी। इसके लिए पोर्टल खुला रहेगा। सेना भर्ती कार्यालय से भर्ती निदेशक ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपए का भुगतान करना होगा।
भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। प्रथम चरण ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) व द्वितीय चरण भर्ती रैली होगी। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए अपना नाम वेबसाईट https://joinindianarmy.nic.in/ पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
ये चाहिए योग्यता
उन्होंने बताया कि हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और जींद जिले के जिन युवाओं का जन्म एक अक्टूबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच है और उन्होंने दसवीं या बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण की है। उम्मीदवार जो बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं में उपस्थित हुए हैं और परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं।बशर्ते वे अन्य सभी क्यूआर को पूरा करते हो। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेडमैन आठवीं पास के पद सभी आर्म फोर्स के लिए है।
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
इसके अतिरिक्त जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है वे इस योजना के तहत अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी उम्मीदवार अपने निजी मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करके सबमिट का बटन अवश्य दबाएं।इसके अलावा उम्मीदवार जितनी बार भी अपना ऑनलाइन फार्म खोले, उसे बंद करने से पूर्व सबमिट बटन को अवश्य दबाएं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर भर्ती प्रक्रिया बारे अच्छी तरह से समझ लें।
ये भी पढे़ं- 31 जनवरी तक खुलेगा स्वामित्व शिकायत का पोर्टल, संपत्ति से जुड़ी समस्याओं का होगा समाधान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।