The kashmir files: सिरसा में दर्शक बोले, हिंदूओं का पलायन और दुर्दशा की सच्ची व्यथा ब्यां करती है फिल्म
द कश्मीर फाइल्स को देखकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। सिरसा में फिल्म देखने के बाद लोगों ने अपने अलग-अलग विचार प्रकट किए। यहां कहा कि फिल्म कश्मीर से अल्पसंख्यक हिंदू पंडितों का पलायन उनकी दुर्दशा की सच्ची व्यथा ब्यां करती है।
By Naveen DalalEdited By: Updated: Wed, 16 Mar 2022 08:22 PM (IST)
डबवाली (सिरसा), संवाद सहयोगी। वर्ष 1990 में भारतवर्ष के अभिन्न अंग कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की त्रासदीपूर्ण अमानवीय घटनाओं पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स को शहर डबवाली के लोगों को दिखाने का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ अग्रवाल वैश्य समाज के युवा पदाधिकारियों को जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप शहरवासियों का जोश देखते ही बनता है। ऐसा लगता है जैसे सभी रास्ते सेंचुरी सिटी सिनेमा की ओर जा रहे हैं और इस फिल्म के सभी शो हाऊसफुल चल रहे हैं। ये शब्द भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विजयंत शर्मा ने बुधवार को कहे।
फिल्म को लेकर दर्शकों ने दी प्रतिक्रियाउन्होंने कहा कि सिनेमा के संचालकों को यह भय सता रहा था कि यदि दर्शक यह फिल्म देखने न आए तो उन्हें आर्थिक नुक्सान होगा। उन्होंने कहा कि भाजयुमो तथा अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बांसल की टीम ने सिनेमा संचालकों से फिल्म लगवाने के लिए पूरा थियेटर ही बुक करवा दिया। इस मौके विजयंत शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बांसल ने कहा कि यह फिल्म कश्मीर से अल्पसंख्यक हिंदू पंडितों का पलायन, उनकी दुर्दशा की सच्ची व्यथा ब्यां करती है। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स भारतवर्ष में वीभत्स नरसंहारों के चलते सबसे बड़े पलायन की कहानी है। जिसके जख्म आज भी हरे हैं। विजयंत शर्मा ने इस फिल्म के निर्माता निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री सहित सशक्त किरदार निभाने वाले कलाकारों अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी आदि का भी आभार जताया, जिनकी बदौलत कश्मीरी पंडितों की व्यथा आज की युवा पीढ़ी के सामने आ सकी।
फिल्म जरुर देखनी चाहिएवहीं नवदीप बांसल ने सभी देशवासियों से आह्वान किया कि यह फिल्म अवश्य देखें। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के अनमोल गर्ग, प्रधान सतीश गर्ग केपी, युवा मंडल अध्यक्ष मोहिंदर बांसल, ललित बांसल, विक्रम सिंगला, सुनील बांसल, विक्की सिंगला, दिनेश गर्ग, गौरव गर्ग, शाम लाल जिंदल, सुनील जिंदल, अमृतपाल गर्ग, नरेश गुप्ता, सुदर्शन मित्तल, गौरव गोयल, रमेश सिंगला, सतीश गर्ग, करण बांसल, प्रधान जश्न गर्ग, राजेश जैन काला, नरेश सेठी, संजय खनगवाल सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति सपरिवार उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।