बहू ने 80 वर्षीय सास को घर से निकाला, कपड़े गली में फेंके, वीडियो वायरल
फोटो 206 - हिसार के आजाद नगर क्षेत्र की घटना बुजुर्ग महिला के तीन बेटे सरकारी नौकर
By JagranEdited By: Updated: Sat, 05 Dec 2020 07:19 AM (IST)
फोटो : 206
- हिसार के आजाद नगर क्षेत्र की घटना, बुजुर्ग महिला के तीन बेटे सरकारी नौकरी से रिटायर्ड - वीडियो वायरल होने के बाद महिला आयोग के संज्ञान पर पुलिस ने आरोपित महिला को किया गिरफ्तार - आजाद नगर थाना में सास को निकालने वाली महिला पर मामला दर्ज
जागरण संवाददाता, हिसार: आजाद नगर एरिया में शुक्रवार को एक महिला द्वारा अपनी सास को घर से निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में एक वृद्धा करीब 80 वर्षीय घर के बाहर बैठी रो रही थी। वहीं उसके बेटे की बहू उसे खरी-खोटी सुनाते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो बनाने वाला शख्स महिला से पूछता है कि 80 वर्ष की वृद्धा और असहाय महिला को घर से बाहर क्यों निकाला है। पुलिस के अनुसार यह वीडियो दो दिन पुराना है। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बीच महिला आयोग की सदस्य तक यह वीडियो पहुंचा। जिसके बाद सदस्य सुमन बेदी ने मामले में महिला थाना एसएचओ को फोन कर मामले में कार्रवाई के लिए कहा। महिला थाना एसएचओ ने संबंधित थाना आजाद नगर के एसएचओ को सूचना दी। आजाद नगर थाना पुलिस ने महिला के घर को ढूंढा। इसके बाद पुलिसकर्मी आरोपित महिला के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
-----------------------
वृद्ध महिला का आरोप-रोजाना करती है मारपीट, कपड़े भी बाहर फेंके पुलिस को दिए बयान में 80 वर्षीय छन्नो देवी वासी विधवान, सिवानी, जिला भिवानी और हाल विराट नगर, नजदीक गोदारा पेट्रोल पंप, आजाद नगर निवासी ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं। तीनों बेटे सरकारी नौकरी से रिटायर हैं। तीनों अपना अलग-अलग मकान बनाकर रह रहे है। वह शुरू से उसके बेटे भागमल पटवारी के साथ रहती है। आरोप है कि उसकी पुत्रवधू शकुंतला उसके साथ झगड़ा करती रहती है। उसके बेटे व बहू में नरझगड़ा ना हो इसलिए वह यह बात किसी को नहीं बताती थी। उसकी पुत्रवधू शकुंतला ने उसके बेटे भागमल पटवारी को घर से बाहर निकाल दिया, जो अब नशामुक्ति केंद्र में है। उसके बाद शकुंतला उस पर जुल्म ढाने लगी। रोजाना उससे मारपीट व गाली-गलौज करती थी। बीते मंगलवार को शकुंतला ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। साथ ही उसके कपड़े गली में फेंक कर उसके सम्मान को भी ठेस पहुंचाई। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित शकुंतला पर मामला दर्ज किया, जिसके बाद वृद्धा को उसके दूसरे बेटे के घर भेजा है। ----------- आरोपित महिला बोली-30 वर्ष से उसके पास रह रही हैं उसकी सास पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया कि उसकी सास करीब 30 वर्ष से उसके पास रह रही थी। उसकी सास के तीन बेटे हैं, लेकिन अन्य दो बेटे उसे नहीं रखते। इसी बात को लेकर आपस में उसकी सास से उसका झगड़ा हो गया था। ----------------- वीडियो वायरल होने के मामले में वृद्धा के बयान पर उसकी पुत्रवधू को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के खिलाफ धारा 323, 506, 342 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। -इंस्पेक्टर रोहताश, थाना प्रभारी, आजाद नगर, हिसार। ------------------- वायरल वीडियो हमारे पास भी पहुंचा है। इसके बाद महिला थाना एचएसओ को इस बारे में कार्रवाई के लिए कहा था। आजाद नगर थाना से सूचना मिली है कि महिला को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो बनाने और शेयर कर इसे वायरल करने वाले लोगों ने अच्छा काम किया है, उनका दिल से आभार। -सुमन बेदी, सदस्य, महिला आयोग।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।