Move to Jagran APP

Bank closed in Haryana : हरियाणा में चार दिन बंद रहेंगे बैंक, 12 मार्च तक निपटा लें जरूरी काम

एटीएम खुले रहेंगे और ग्राहकों के लिए पैसे निकलवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अन्य काम इस दौरान नहीं हो पाएंगे। इसलिए बहुत जरूरी काम है तो आपको 12 मार्च को ही पूरा कर लेना चाहिए। 13 व 14 मार्च को अवकाश रहेगा। 15 व 16 मार्च को हड़ताल रहेगी

By Manoj KumarEdited By: Updated: Thu, 11 Mar 2021 02:15 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में चार दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे
भिवानी, जेएनएन। आपको बैंक का जरूरी काम है तो 12 मार्च को निपटा लीजिए। इसके बाद लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि एटीएम खुले रहेंगे और ग्राहकों के लिए पैसे निकलवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अन्य काम इस दौरान नहीं हो पाएंगे। इसलिए बहुत ज्यादा जरूरी काम है तो आपको 12 को ही पूरा कर लेना चाहिए। 13 व 14 मार्च को अवकाश रहेगा। ऐसे में बैंक संबंधी काम नहीं हो सकेंगे।

15 और 16 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल

नौ बैंक यूनियनों के केंद्रीय संगठन यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 15 और 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया है। यह हड़ताल बैंकों के निजीकरण करने के विरोध में की जा रही है। देशभर के कर्मचारी दो दिन हड़ताल पर रहकर विरोध बताएंगे।

13 और 14 का भी रहेगा अवकाश

13 मार्च को दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी इस प्रकार चार दिन लगातार बैंक बंद रहने से नागरिकों को परेशानियों से जूझना पड़ेगा।

करोड़ों का लेनदेन रहेगा प्रभावित

जिले में 200 के लगभग बैंक शाखाएं हैं। चार दिन लगातार बैंक के बंद रहने से करोड़ों का लेनदेन प्रभावित रहेगा। इसलिए नागरिकों से कहा जा रहा है कि वह अपने बैंक संबंधी काम समय पर पूरा करा लें।

बैंकों का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा : मुंढारा

अध्यक्ष पीएनबी बैंक यूनियन सर्कल रोहतक रमेश मुंढारा ने कहा कि बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है। इसे बैंक कर्मचारी और देश की जनता सहन नहीं करेगी। हम सरकार से मांग करते हैं कि बैंकों का निजीकरण बंद किया जाए। निजीकरण बंद नहीं किया गया तो दो दिन की हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल में भी बदल सकती है। जरूरी हुआ तो कर्मचारी इससे पीछे नहीं हटेंगे।

15 और 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल है

एलडीएम पीएनबी बैंक भिवानी बलविंदर धींगड़ा ने कहा कि दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल जरूर है। आजकल ऑनलाइन बैंकिंग खूब चल रही है। इसलिए ज्यादा कामकाज प्रभावित नहीं होगा, फिर भी जहां तक पैसे की बात है एटीएम में पैसे उपलब्ध रहेंगे। हमारा प्रयास है कि बैंक ग्राहकों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।