Hisar News: Bharatiya Kisan Mazdoor Union के बैनर तले किसान अपनी इन मांगों को लेकर चार जनवरी को करेंगे विशाल प्रदर्शन
Hisar News भारतीय किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले चार जनवरी के प्रदर्शन को लेकर किसानों ने सोमवार को कई गांवों में प्रचार किया। किसान को अपनी फसल का वाजिब भाव नहीं मिल रहा। केंद्र सरकार ने वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर पहली कलम से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे और किसानों के सारे कर्ज माफ करेंगे। मगर सरकार अपने वादे से मुकर गई।
जागरण संवाददाता, हिसार। Farmers will protest against the government under the banner of Bharatiya Kisan Mazdoor Union भारतीय किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले चार जनवरी के प्रदर्शन को लेकर सोमवार को भगाना, लाडवा, मय्यड़, उम्मरा, सुल्तानपुर, मुजादपुर, ढंढेरी, रामायण आदि गांव में प्रचार किया। प्रदेश प्रवक्ता जोगेंद्र मय्यड़ ने बताया कि किसानों की हालत खराब है।
किसान को नहीं मिल रहा अपनी फसल का सही भाव
किसान को अपनी फसल का वाजिब भाव नहीं मिल रहा। केंद्र सरकार ने वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर पहली कलम से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे और किसानों के सारे कर्ज माफ करेंगे। मगर सरकार अपने वादे से मुकर गई।
आवारा पशुओं से किसान परेशान
72 गांव का मुआवजा भी प्रदेश सरकार ने रोक रखा है। इससे भी किसानों में काफी रोष है। आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं। सरकार इन आवारा पशुओं को पकड़ कर गोशालाओं में भेजें। किसानों को समय पर न यूरिया मिल रही तो मनरेगा मजदूरी 334 के बजाय 600 रुपये की जाए और 100 दिन के बजाय 200 दिन का रोजगार मनरेगा को दिया जाए।यह भी पढ़ें: Haryana News: जींद में इस दिन आ रहे हैं मोहन भागवत, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू
किसान हल और जुए लेकर होंगे इकट्ठे
इसके चलते चार जनवरी को एचएयू के गेट नंबर के सामने किसान हल और जुए लेकर किसान इकट्ठे होंगे। वहां से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए जाएंगे। वहां पर उपायुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।
इस मौके पर कृष्ण किरमारा प्रदेश महासचिव, धर्मपाल बडाला जिला हिसार अध्यक्ष, दिलबाग हांसी अध्यक्ष, सोमबीर भगाना व कुलदीप लाडवा, सुरेश पंघाल, रामअवतार सुलचानी आदि किसान नेता मौजूद रहे।यह भी पढ़ें: Haryana: न्याय संहिता बिल के विरोध में प्राइवेट बस व ट्रक चालकों ने किया चक्का जाम, आम लोगों को हो रही काफी परेशानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।