Move to Jagran APP

भिवानी में मां छत्रेश्वरी मंदिर के पुजारी को नोटिस पर फूटा गुस्सा, सड़क पर बैठ हनुमान चालीसा का पाठ

भिवानी में मां छत्रेश्वरी मंदिर के पुजारी को नोटिस देने पर गुस्सा फूटा। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। नोटिस देने वाले सब्जी मंडी चौकी प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। नोटिस को तालिबानी फरमान बताया।

By Umesh KdhyaniEdited By: Updated: Tue, 24 Aug 2021 07:55 PM (IST)
Hero Image
सड़क पर बैठक विरोध जताते विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता।
जागरण संवाददाता, भिवानी। पालवास स्कूल के पास माता छत्रेश्वरी देवी के मंदिर में घंटी बजाने और आरती करने की परमिशन दिखाने के लिए नोटिस देने वाले सब्जी मंडी चौकी प्रभारी के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने शहर में प्रदर्शन किया।

नए स्वरूप में प्रदर्शन करते हुए विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता हांसी गेट चौक पर बैठे और घंटी बजाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान जाम भी लगा दिया। कार्यकर्ताओं ने सब्जी मंडी चौकी प्रभारी राकेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग की। चौकी प्रभारी ने 19 अगस्त को मंदिर पुजारी को यह नोटिस दिया था। उसके बाद विहिप ने इस मामले में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।

विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता मंगलवार सुबह घंटा घर चौक के नजदीक नेहरू पार्क के पास एकत्रित हुए थे। कार्यकर्ताओं ने हाथों में प्रदर्शन के दौरान घंटी ली हुई थी। वह हांसी गेट पर चौक पहुंचे और सड़क पर ही चौक के चारों तरफ बैठ गए। इस दौरान जाम लगा दिया गया। सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए वह कुछ समय बाद प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। बातचीत के बाद डीएसपी ने नीचे आकर ज्ञापन लिया।

नोटिस को बताया तालिबानी फरमान

विहिप के जिला महामंत्री वरुण बजरंगी ने बताया कि सब्जी मंडी चौकी की तरफ से 19 अगस्त को मंदिर को नोटिस देने के बाद विहिप की जानकारी में मामला आया था। उनकी तरफ से इस बात का विरोध किया गया। विरोध करने के साथ इस नोटिस को तालिबानी फरमान बताया। उन्होंने कहा कि छोटी काशी के अंदर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह के विचार धारा के कर्मचारी जो समाज की भावना को नहीं समझ सकते ऐसे कर्मचारी को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए।

डीएसपी वीरेंद्र सिंह को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर घंटी बजाने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक से इस मामले में बातचीत हुई है। उनकी तरफ से पूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। इसके अलावा डिप्टी पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह बाद में लघु सचिवालय के बाहर आए और कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।