Haryana Board Result 2020: 10वीं के रिजल्ट में छात्रा को मैथ में मिले दो नंबर, री-चेकिंग में आए 100
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सवाल के घेरे में है। एक छात्रा का 10वीं की परीक्षा में गणित में महज दो अंक मिले। उसने री-चेकिंग कराई तो उसे 100 में से 100 अंक मिले।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Thu, 06 Aug 2020 10:19 AM (IST)
हिसार, [चेतन सिंह]। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSBE) सवाल के घेरे में है। बोर्ड ने गांव चौधरीवास की रहने वाली दिव्यांग छात्रा सुप्रिया के साथ भद्दा मजाक किया है। दसवीं बोर्ड परीक्षा में इस होनहार छात्रा को गणित के पेपर में महज दो अंक दिए गए। इसके बाद उसने री-चेकिंग का आवेदन दिया तो उसे गणित में 100 में से 100 नंबर मिले।
हरियाणा बोर्ड का भद्दा मजाक, सभी विषयों में दिए थे 90 परसेंट से ऊपर नंबर, मैथ में आए थे दो नंबरदरअसल सुप्रिया के अन्य सभी विषयों में 90 फीसद से ऊपर नंबर हैं। गणित में दो नंबर देखकर सुप्रिया काफी दुखी हुई और गुमसुम रहने लगी। सुप्रिया के पिता छाज्जू राम निजी स्कूल में गणित के शिक्षक हैं। उन्हें भी सुप्रिया के नंबरों पर विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने खुद पेपर के विषय में सुप्रिया से जानकारी ली थी और उसके सभी प्रश्नों के उत्तर ठीक थे।
अब छात्रा सुप्रिया की खुशी का ठिकाना नहीं, बोर्ड ने नार्मल विद्यार्थियों की तरह कर दिए थे पेपर चेकइसके बाद सुप्रिया के पिता ने री-चेकिंग का फार्म भरा। अब सुप्रिया के 100 में से 100 अंक आए हैं। सुप्रिया गरीब परिवार से है। बोर्ड के चक्कर काटने और फार्म भरने में करीब पांच हजार रुपये परिवार के खर्च हो गए। पिता छाज्जू राम ने बताया कि बोर्ड की लापरवाही के कारण उनको आर्थिक नुकसान तो हुआ ही साथ ही पूरे परिवार को मानसिक रूप से परेशानी अलग से हुई। री चेकिंग का फार्म भरने के बाद सुप्रिया ने बोर्ड की परीक्षा में हिंदी में 91, अंग्रेजी में 99, गणित में 100 में से 100, एसओएस में 89, एससीटी में 98 और एमएचवी में 99 अंक आए हैं।
सुप्रिया ने अंग्रेजी में 99, एमएचवी में 99 अंक आए हैं, कुल अंक 500 में से 489 हैं सुप्रिया की आंखों की रोशनी काफी कम है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए नियम है कि वह परीक्षा में अपने साथ राइटर ले जाते हैं। गणित के पेपर सभी विषयों से अलग होते हैं। इसमें ए, बी और सी कोड के प्रश्न पेपर आते हैं। राइटर का काम प्रश्न बोलना और परीक्षार्थी जो उत्तर देता है, वह लिखना होता है।
छाज्जूराम ने बताया कि सुप्रिया की गणित की उत्तर पुस्तिका नार्मल विद्यार्थियों के साथ चेक कर दी गई जिसके कारण उसके उत्तर अलग दिखे और उसे महज दो नंबर ही मिल पाए। पिता ने बताया कि जब उन्होंने सुप्रिया की उत्तर पुस्तिका निकलवाई तो पता चला की इसके सभी उत्तर ठीक हैं।
----------------'' बच्ची ने प्रश्न पत्र पर जो कोड अंकित होता है वह उत्तर पुस्तिका पर नहीं लिख रखा था। ऐसे में यह पेपर रूटीन वाले पेपर के साथ चेक हो गया। हमने बच्चे से कोई री-चेकिंग की फीस नहीं ली। इस संबंध में बीईओ से भी मेरी बात हुई थी।
- जगबीर सिंह, चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड।
यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू की पत्नी का बड़ा बयान कहा- पंजाब में शिअद का साथ छोड़े तो लौट सकते हैं भाजपा में
यह भी पढ़ें: अमृतसर के प्लास्टिक बेबी, मछली जैसे हैं मुंह और होंठ, रहस्यमय ढंग से उतर जाती है चमड़ी
यह भी पढ़ें: अब देशभर में 150 और हरियाणा-पंजाब में 18 प्राइवेट ट्रेनें दौड़ेंगी, जानें किन रूटों चलेंगी
यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: जस्टिस लिब्राहन बोले- मुझे पहले दिन से पता था अयोध्या में बनकर रहेगा
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए