Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में चार लोकसभा सीटों पर BJP ने तय किए उम्मीदवार, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल होंगे दावेदार
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। नवीन जिंदल जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं उन्हें कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। वहीं हिसार से चौधरी रणजीत सिंह रोहतक से अरविंद शर्मा और सोनीपत से मोहन लाल की टिकट दिया है।
डिजिटल डेस्क, हिसार। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी हो गई है। इसके चलते बीजेपी ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में चार लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसके चलते हिसार से चौधरी रणजीत सिंह, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, रोहतक से अरविंद शर्मा और सोनीपत से मोहन लाल को टिकट दिया गया है।
बीजेपी ने इस बार सोनीपत से मोहन लाल को टिकट दिया है, सोनीपत के मौजूदा सांसद रमेश कौशिक का टिकट कट गया है। वहीं, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा के सामने भाजपा के डॉ. अरविंद शर्मा डटे रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Haryana Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, नवीन जिंदल ने BJP में हुए शामिल, कुरुक्षेत्र से मिल सकता टिकट