हरियाणा में बीजेपी नेता के बेटे की सड़क हादसे में मौत, बस ने मारी थी टक्कर; निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
हिसार में भाजपा नेता भीम सेन अग्रवाल के 21 वर्षीय बेटे हर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 18 अगस्त को जीजेयू के पास एक बस ने हर्ष की बाइक को टक्कर मार दी थी जिसके बाद उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हर्ष मिर्जापुर रोड से लौट रहा था जब यह हादसा हुआ।
जागरण संवाददाता, हिसार। हरियाणा के हिसार जिले की प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले और भाजपा नेता भीम सेन अग्रवाल के 21 साल के बेटे हर्ष की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 18 अगस्त को जीजेयू के सामने हरियाणा रोडवेज की एक बस ने बाइक सवार हर्ष को टक्कर मार दी थी।
उसके बाद से उनका शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। शहर थाना पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजन के बयान पर बस चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले और भाजपा नेता भीम सेन का छोटा बेटा हर्ष 18 अगस्त को किसी काम से मिर्जापुर रोड की तरफ गया था। दोपहर को वह बाइक पर सवार होकर वहां से वापस अपने घर की तरफ जा रहा था। जब वह जीजेयू के सामने पहुंचा तो हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी थी।
टक्कर लगने से हर्ष के सिर में गहरी चोट लगी थी। राहगीर उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लेकर आए थे। सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे थे और गंभीर हालत में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए थे।
दो दिन पहले उसे शहर के एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार रात को उपचार के दौरान हर्ष की मौत हो गई। एएसआई रणबीर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा स्वजन को सौंप दिया। चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।