Haryana News: 'हरियाणा में जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा', विधानसभा चुनाव को लेकर बोले AAP महामंत्री संदीप पाठक
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में ही रखना चाहती है जिससे आम आदमी पार्टी कमजोर हो सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में संभावित उम्मीदवारों का रिव्यू-सिलेक्शन शुरू हो गया है। जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी।
डिजिटल डेस्क, हिसार। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को जेल में रखकर पार्टी को कमजोर करने के लॉजिक पर काम कर रही है। सच्चाई को ज्यादा दिन तक अंदर नहीं रखा जा सकता है।
हरियाणा में सीएम फेस पर क्या बोले संदीप पाठक?
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी ने हरियाणा में संभावित उम्मीदवारों के रिव्यू-सिलेक्शन का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सीएम फेस का निर्णय अरविंद केजरीवाल लेंगे। वो जल्द ही बाहर आ जाएंगे, सच्चाई को ज्यादा दिन अंदर नहीं रखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Haryana Election: राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, अभी तक किसी पार्टी ने नहीं उतारे उम्मीदवार
बीजेपी का उद्देश्य जनता को प्रताड़ित करना- संदीप पाठक
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का एक सिम्पल सा लॉजिक है कि कैसे भी करके अरविंद केजरीवाल को जेल में रखकर पार्टी को कमजोर किया जा सके। दिल्ली और पंजाब की जनता को प्रताड़ित करो और जनता से बदला लो कि तुमने वोट क्यों नहीं दिया। इतनी गंदी सोच के साथ ये राजनीति करते हैं। पर हमारा मानना है कि हम बड़े साधारण से लोग हैं। हम परमात्मा पर भरोसा करते हैं और भरोसा यही है कि अगर हम सच्चे हैं तो कितने दिन तक जेल में रखेंगे। हमको तोड़ नहीं सकते हैं और जहां जहां ये लोग हैं इनकी राजनीति को खत्म कर देंगे।ये भी पढ़ें: Haryana News: 20 हजार से अधिक पदों के लिए इसी महीने होगी CET मेंस की परीक्षा, पढ़ें कब होंगे कौन से एग्जाम?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।