Move to Jagran APP

हरियाणा: 22 जिले 22 संकल्प पत्र... विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का नायाब विजन, जानिए BJP Manifesto की बड़ी बातें

हरियाणा में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024) के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। खास बात ये है कि पार्टी ने राज्य के 22 जिलों के लिए 22 गारंटी पत्र निकाले हैं। बीजेपी ने कुल मिलाकर संकल्प पत्र में 20 वादे किये हैं। साथ ही 11 संकल्प ऐसे हैं जो हर जिले के लिए लागू करेंगे।

By Jagran News Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Fri, 20 Sep 2024 02:42 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में बीजेपी ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने साल 2014 और 2019 में किए सभी वादे पूरे करने का दावा करते हुए पहली बार राज्य के साथ-साथ हर जिले का अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा ने राज्य स्तरीय 20 संकल्प जारी करने के अलावा 11 संकल्प अलग से ऐसे जारी किए हैं, जो हर जिले में लागू किए जाएंगे।

इनके अलावा, हर जिले के लिए वहां की जरूरत और मांग के हिसाब से भाजपा ने दो से चार वादों के अलग-अलग संकल्प जारी कर नई पहल की है। अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने पहले ऐसा प्रयोग नहीं किया था।

मुख्यमंत्री का नमन...

चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं। रोहतक स्थित प्रदेश मीडिया सेंटर राज भवन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से संकल्प पत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नमन किया। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जीत का आशीर्वाद दिया।

मेरी राम-राम...

किसी को टिकट मिला तो किसी का कटा। ऐसे में काफी कार्यकर्ता नाराज भी हुए। कुछ पार्टी छोड़ गए तो कुछ पार्टी के साथ हैं। महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट के प्रबल दावेदार रामबिलास शर्मा का टिकट कटने के बाद रोहतक प्रदेश मीडिया सेंटर राज भवन में भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सामने आए तो उन्होंने हाथ जोड़ राम-राम कर अभिवादन किया।

अंबाला

  • पीएम-मित्र योजना के तहत अंबाला में एकीकृत कपड़ा पार्क की स्थापना की जाएगी।
  • शहज़ादपुर चीनी मिल को पुनर्स्थापित किया जाएगा।
  • हवाई अड्डे के विकास में तेजी लाई जाएगी।

सिरसा

  • किन्नू के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग प्लांट बनेगा।
  • सफेद झींगा पालन को बढ़ावा देने को एकीकृत एक्वा पार्क उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होगा।

गुरुग्राम

  • 700 बिस्तरों वाला सरकारी अस्पताल स्थापित किए जाएंगे।
  • एक विश्व स्तरीय वैश्विक फिनटेक हब स्थापित होगा।
  • ‘जीरो लैंडफिल’ हरियाणा के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण एवं एक समर्पित कोष।

करनाल

  • एक औद्योगिक माडल टाउनशिप (आइएमटी)।
  • करनाल-यमुनानगर नई रेलवे लाइन के निर्माण में तेजी।
  • फार्मा पार्क की स्थापना में तेजी आएगी।

चरखी दादरी

  • उत्तर भारत का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क विकसित करेंगे।
  • ओबीसी, एससी और ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग और आवास उपलब्ध कराने के लिए एक सिविल सेवा कोचिंग सेंटर बनाएंगे।

सोनीपत

  • विश्व स्तरीय लाजिस्टिक्स हब विकसित करेंगे।
  • शक्ति पुलिस थानों का विस्तार, पिंक पीसीआर वैन की संख्या दोगुनी एवं शिक्षण संस्थानों के पास सीसीटीवी कवरेज बढ़ाएंगे

यमुनानगर

  • 800 मेगावाट का नया थर्मल पावर स्टेशन स्थापित करेंगे।
  • करनाल-यमुनानगर नई रेलवे लाइन के निर्माण में तेजी लाएंगे।
  • औद्योगिक बुनियादी ढांचे पर सब्सिडी प्रदान कर जगाधरी शहर के धातु उद्योग को पुनर्जीवित करने का मास्टर प्लान

रोहतक

  • इलेक्ट्रिक वाहनों के पुर्जे बनाने के लिए ईवी पार्क विकसित करेंगे।
  • ओबीसी, एससी और ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग और आवास उपलब्ध कराने के लिए सिविल सेवा कोचिंग सेंटर।

भिवानी

  • सफेद झींगा पालन को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत एक्वा पार्क उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेंगे।
  • पिंक पीसीआर वैन की संख्या दोगुनी, शक्ति पुलिस थानों का विस्तार एवं शिक्षण संस्थानों के पास सीसीटीवी कवरेज बढ़ाएंगे।

फतेहाबाद

  • अमरूद के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण और पैकेजिंग प्लांट एवं मंडी स्थापित होगी।
  • ओबीसी, एससी और ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग और आवास उपलब्ध कराने हेतु सिविल सेवा कोचिंग सेंटर

पलवल

  • एक इंडस्ट्रियल माडल पार्क विकसित होगा
  • एक फुटवियर पार्क स्थापित करेंगे

झज्जर

  • एक राष्ट्रस्तरीय खेल परिसर व स्टेडियम बनाया जाएगा।
  • ओबीसी, एससी और ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग और आवास उपलब्ध कराने के लिए सिविल सेवा कोचिंग सेंटर।

कैथल

अत्याधुनिक पशु आहार संयंत्र स्थापित करेंगे।

हिसार

  • औद्योगिक क्लस्टर स्थापित करेंगे
  • हिसार हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय कार्गो हब के रूप में विस्तारित करेंगे।
  • सिरेमिक वस्तुओं के विनिर्माण, प्रसंस्करण और विपणन को बढ़ावा देने को सिरेमिक पार्क स्थापित करेंगे।
  • अमरूद के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण और पैकेजिंग प्लांट एवं मंडी स्थापित करेंगे।
  • 800 मेगावाट का नया थर्मल पावर स्टेशन स्थापित करेंगे।

पानीपत

  • रासायनिक और औद्योगिक कचरे के निर्वहन के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण कुरुक्षेत्र।
  • एक आधुनिक सूरजमुखी तेल पेराई मिल स्थापित करेंगे।
  • ज्योतिसर में महाभारत-थीम वाली परियोजनाओं पर तेजी लाएंगे एवं एक प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र में विकसित करेंगे।
  • सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने, जल और पारिस्थितिक बहाली प्रयासों एवं सरस्वती देवी की प्रतिमाएं और सरस्वती वाटिका रिवर फ्रंट के काम तेज़ी से करेंगे।

महेंद्रगढ़

  • इंटीग्रेटेड मल्टीमाडल लाजिस्टिक्स हब के निर्माण कार्य में तेजी लाएंगे।
  • पीपीपी मोड में डिफेंस और एयरोस्पेस हब स्थापित करेंगे।
  • मुर्राह और हरियाना नस्ल के मवेशियों को बढ़ावा देने के लिए “विशेष मवेशी प्रजनन केंद्र”, पशु चिकित्सा क्लिनिक एवं मेगा गोशाला का निर्माण।
  • महेंद्रगढ़ में ग्रीन हाइड्रोजन हब स्थापित किए जाएंगे।

नूंह

कानून प्रवर्तन प्रणाली मजबूत एवं संगठित हिंसा को नियंत्रित करने को नई सशस्त्र पुलिस बटालियन की स्थापना।

दक्षिण हरियाणा में 10,000 एकड़ का एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली सफारी पार्क स्थापित होगा

पंचकूला

  • आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विश्वस्तरीय फिल्म सिटी का विकास करेंगे।
  • आइटी पार्क और डेटा सेंटर की स्थापना को बढ़ावा देंगे।
  • बरवाला क्षेत्र में उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए औद्योगिक एस्टेट को विकसित करेंगे।

रेवाड़ी

  • देश की सबसे बड़ी सरसों तेल सहकारी मिल स्थापित की जाएगी।
  • एक सैन्य संग्रहालय स्थापित करेंगे।

जींद

  • ओबीसी, एससी और ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग और आवास उपलब्ध कराने को सिविल सेवा कोचिंग सेंटर बनाएंगे।
  • आयुष हर्बल पार्क की स्थापना करेंगे।

फरीदाबाद

  • रासायनिक और औद्योगिक कचरे के निपटान हेतु सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण करेंगे।
  • अपशिष्ट और सीवरेज प्रबंधन से निपटने एक समर्पित कोष बनाकर ‘जीरो लैंडफिल’ बनाएंगे।
  • आइटी पार्क और डेटा सेंटर की स्थापना को बढ़ावा देंगे।
  • जेवर हवाई अड्डे से फरीदाबाद की कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे।
  • पुराने और नए फरीदाबाद को अंडरपास द्वारा जोड़ेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।