Lok Sabha Election: बसपा ने हरियाणा में पांच सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, करनाल से सरदार इंद्रजीत सिंह पर खेला अपना दांव
Lok sabha Election बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने बताया कि करनाल से सरदार इंद्रजीत सिंह सोनीपत से उमेश गहलावत हिसार से देशराज प्रजापति फरीदाबाद से किशन सिंह ठाकुर व रोहतक से राजेश बैरागी को बीएसपी ने अपना प्रत्याशी चुना है।
जागरण संवाददाता, हिसार। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा में अपने पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। हरियाणा बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की।
हरियाणा बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने बताया कि रोहतक लोकसभा से राजेश बैरागी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, फरीदाबाद से किशन सिंह ठाकुर, सोनीपत से उमेश गहलावत, हिसार से देशराज प्रजापति व करनाल से सरदार इंद्रजीत सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: युवकों की सरेआम दिखी गुंडई, समय पर जब नहीं मिला ऑर्डर; फिर लाठी-डंडों से बोला हमला
ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: किसान परिवार खेत में कर रहा था काम, तभी 15 लोगों ने लाठी-डंडे से बोला हमला; चार महिला समेत सात घायल