Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेडिमेड स्टोर के मालिक पर नकली बनियान बेचने को लेकर करपीराइट के तहत केस दर्ज

कस्बे के बुडाना रोड पर एक दुकान पर विबेरी इंडिया डिटेक्टिव की टीम ने छापा मारकर निजी कंपनी की नकली बनियान पकड़ने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 09:01 PM (IST)
Hero Image
रेडिमेड स्टोर के मालिक पर नकली बनियान बेचने को लेकर करपीराइट के तहत केस दर्ज

संवाद सहयोगी,नारनौंद : कस्बे के बुडाना रोड पर एक दुकान पर विबेरी इंडिया डिटेक्टिव की टीम ने छापा मारकर निजी कंपनी की नकली बनियान पकड़ने का मामला सामने आया है। कंपनी की शिकायत पर रेडिमेंट स्टोर के मालिक के खिलाफ पुलिस ने कापीराइट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विबेरी इंडिया डिटेक्टिव कम्पनी दिल्ली के अधिकारी बांदी कुई जिले के गांव आशापुरा निवासी मुकेश माल ने बताया कि वह कंपनी में दिल्ली में कार्यरत है। लक्स इंड्रस्टीज लिमिटेड कोलकाता को उसे व उसकी कंपनी को नकली माल पर कार्यवाही करने का अधिकार दिया हुआ है। 8 अगस्त को सूचना मिली कि प्रवीण रेडिमेड द्वारा नकली माल बेचा जा रहा है। जब उन्होंने पुलिस व सीआइडी की सहायता से वहां पर रेड की तो लक्स विनस की 228 बनियान नकली लेवल लगी हुई मिली। जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और रेडीमेड स्टोर के संचालक प्रवीन के खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो अन्य दुकानों पर भी छापामार कार्रवाई की गई थी लेकिन उनके पास सब कुछ ठीक-ठाक मिला।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर