Move to Jagran APP

Haryana: चुनाव से पहले सरकार ने खोला खजाना, CM मनोहर ने 18 जिलों में 2024 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन

Hisar News बुधवार को सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा विकास की दृष्टि से तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में 11 नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है प्रदेश को फाटक फ्री बनाया जाए। प्रदेश के 18 जिलों की 2024 करोड़ रुपये की 153 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 8.5 प्रतिशत बेरोजगारी है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 25 Jan 2024 11:51 AM (IST)
Hero Image
Haryana News: CM ने 18 जिलों में 2024 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन। फाइल पोटो
जागरण संवाददाता, हिसार। मुख्यमंत्री मनोहर लाल(CM Manohar Lal) ने कहा कि हरियाणा विकास की दृष्टि से तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में सर्वे के बाद सामने आया कि 307 गांव ऐसे हैं जहां खेल सुविधा नहीं हैं। इस वर्ष इन सभी गांवों में खेल सुविधा दी जाएगी। इनको लागू करने के लिए खेल विभाग को आदेश दिए गए हैं।

प्रदेश में बनेंगे 11 नए मेडिकल कॉलेज 

गांव में खेल वहां के अनुसार लागू होंगे, जहां सभी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा प्रदेश में 11 नए मेडिकल कॉलेज(Medical College) बनाए जाएंगे। उसमें पांच नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है और छह नए खोलने के लिए जमीन ली जा चुकी हैं। मनोहर लाल हिसार में लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के नए प्रशासनिक भवन के साथ प्रदेश की परियोजनाओं के शिलान्यास-उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।

अब एमबीबीएस में तीन हजार छात्र ले सकेंगे दाखिला 

सीएम ने कहा कि जब सरकार बनी थी तब छह मेडिकल कॉलेज थे अब 15 हो चुके हैं। इससे एमबीबीएस में तीन हजार छात्र दाखिला ले सकेंगे। प्रदेश में स्टेट या स्थानीय सड़क पर जो फाटक बने हैं उस पर आरओबी और आयूबी का निर्माण करवाया जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने सहमति जता दी है।

प्रदेश बनेगा फाटक फ्री 

उनका लक्ष्य है प्रदेश को फाटक फ्री बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रचर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम योगदान निभाता है। बुधवार को प्रदेश के 18 जिलों की 2024 करोड़ रुपये की 153 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। इनमें 686 करोड़ रुपये की 76 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 1338 करोड़ रुपये की लागत की 77 परियोजनाओं का शिलान्यास है।

यह भी पढ़ें: Karnal News: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम आज,CM बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

हिसार एयरपोर्ट बनने से लगेगा उद्योग

साथ ही हिसार एयरपोर्ट बनने से देश के बड़े उद्योगपति यहां जमीन होने के बारे पूछ रहे हैं। प्रदेश को फाटक फ्री बनाने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की। मुख्यमंत्री ने हिसार(Hisar) में सांकेतिक रूप से 784 करोड़ रुपये की लागत की 10 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

शेष परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास अन्य जिलों में केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों व विधायकों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार इंफ्रास्ट्रचर को मजबूत कर रही है। इसलिए हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है।

विपक्ष के बेरोजगारी के आंकड़े गलत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 8.5 प्रतिशत बेरोजगारी है। परिवार पहचान पत्र में लोगों ने स्वयं को बेरोजगार घोषित किया है। बेरोजगारी पर विपक्ष द्वारा की जा रही बयानबाजी पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष बेरोजगारी को लेकर 35 प्रतिशत तक का आंकड़ा बोलते हैं।

जबकि वास्तविकता यह है कि परिवार पहचान पत्र में जिन लोगों ने स्वयं को बेरोजगार घोषित किया है, ऐसे केवल 8.5 प्रतिशत हैं। लेकिन विपक्ष द्वारा 34-35 प्रतिशत तक की बात कहना केवल राजनीतिक प्रोपेगेंडा है। उन्होंने कहा कि राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के नाते हम बहुत आगे बढ़ रहे हैं और हरियाणा आज निवेश के मामले में पसंदीदा स्थान बन गया है।

पिछले साढ़े नौ साल में 30 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। सोनीपत की रेल कोच फैक्टरी में बनेंगे मेट्रो रेल के डिब्बे सीएम ने कहा कि नौ साल में 40 हजार किमी की सड़कों का जाल बिछा है। 72 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कारिडोर तथा 506 किलोमीटर लंबा वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हरियाणा से होकर गुजरेगा।

सोनीपत में अब मेट्रो रेल के बनेंगे नये डिब्बे 

केएमपी के साथ-साथ हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है और दिल्ली के सराय काले खां से करनाल तक आरआरटीएस रेल लाइन भी स्थापित की जा रही है। इसके अतिरिक्त सोनीपत में 161 एकड़ में स्थापित रेल कोच फैक्टरी में अब मेट्रो रेल के नये डिब्बे भी बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Veterinary Surgeon Exam Postponed: वेटनरी सर्जन की परीक्षा टली, नए शेड्यूल के लिए करना होगा इंतजार; इन पदों पर होनी है भर्ती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।