Haryana News: सीएम नायब सैनी ने कुलदीप बिश्नोई के साथ किया नाश्ता, दोनों के बयान से कांग्रेस में बेचैनी बढ़ना तय
प्रदेश (Haryana Politics Hindi News) के सीएम नायब सैनी ने दिल्ली आवास पर पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई से मुलाकात की। जिसके बाद सीएम ने बयान देते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने नाश्ते पर बुलाया था। कांग्रेस इस चुनाव में उतरने से डर रही है। हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है। कुलदीप ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के लिए एक तरफा माहौल है।
सीएम ने सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने का किया दावा
भाजपा ने हिसार से रणजीत चौटाला को दिया टिकट
भाजपा (Haryana BJP) नेता कुलदीप बिश्नोई हिसार में पार्टी के टिकट वितरण के फैसले से नाराज चल रहे थे। भाजपा ने हिसार में बिजली व जेल मंत्री रणजीत चौटाला को टिकट दिया है। हिसार कुलदीप बिश्नोई की कर्मस्थली रही है। कुलदीप मानकर चल रहे थे कि राजस्थान में टिकट नहीं देने के बाद भाजपा उन्हें हिसार (Hisar News) से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) अवश्य लड़वाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।हिसार के साथ-साथ बाकी लोकसभा क्षेत्रों में भी प्रचार करूंगा
आज सीएम मेरे घर नाश्ते पर आए थे। मेरी कोई नाराजगी नहीं है। मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं। जल्दी ही हिसार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने जाऊंगा। हिसार के साथ-साथ अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में भी प्रचार करने जाने की मेरी योजना है। हम सभी 10 लोकसभा सीटें जितवाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झोली में डालेंगे। कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। कांग्रेस पूरे देश में खत्म हो चुकी है। कांग्रेस का टिकट लेने वाला कोई नहीं रहा। कांग्रेस सभी 10 लोकसभा सीटों में बुरी तरह से पराजित होगी।
- कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता
मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने में रहेगा हरियाणा का बड़ा योगदान
यह भी पढ़ें: Haryana News: जब तीन ‘धुरी’ के नेताओं ने SYL के नाम पर पकड़ी एक ‘धारा’, प्रकाश सिंह बादल और भजन लाल के सवाल-जवाबजब से कुलदीप बिश्नोई भाजपा में आए हैं, हमारी पार्टी को काफी मजबूती मिली है। आज मैं कुलदीप बिश्नोई के घर नाश्ते पर गया था। परिवार से मिलकर बहुत अच्छा लगा। रुठने-मनाने जैसा कुछ भी नहीं है। हरियाणा में हम सभी 10 लोकसभा सीटें पूरी मजबूती के साथ जीत रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हम जबरदस्त जीत हासिल करेंगे। नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में हरियाणा का अहम योगदान होगा। हार के डर की वजह से कांग्रेस मैदान में उतरने का साहस नहीं जुटा पा रही है। आने वाले दिनों में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे।
नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा