Haryana News: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नायब सिंह सैनी आज देंगे करोड़ों की सौगात, इन विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन
हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) आज हिसार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो हिसार एयरपोर्ट (Hisar Airport) का उद्घाटन करेंगे। सीएम भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। हिसार एयरपोर्ट का 2018 में फेज वन का काम शुरू हुआ था। उसके बाद तेजी से काम करते हुए अब 10 हजार फीट लंबे रनवे का काम पूरा हुआ है।
जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार एयरपोर्ट के फेज-दो का काम पूरा होने के साथ ही 10 हजार फीट लंबे रनवे, उसके साथ बने टैक्सी वे सहित 318.45 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे।
वह वीरवार शाम हिसार पहुंच जाएंगे और शुक्रवार को भी हिसार में होंगे। एयरपोर्ट पर उद्घाटन के साथ वह भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।
सीएम के दौरे से पहले एयरपोर्ट का हुआ निरीक्षण
मुख्यमंत्री के आगमन से मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बुधवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट पर रनवे के अलावा एटीसी, फ्यूल रूम, 33केवी सब स्टेशन, पैरामीटर रोड, कैट आइ, एचएडीसी का कार्यालय का निर्माण किया गया है।रनवे के दोनों तरफ कोरिया के यूआंग से मंगवाई गई 380 कैट आई लगाई गई है। हिसार एयरपोर्ट का 2018 में फेज वन का काम शुरू हुआ था। उसके बाद तेजी से काम करते हुए अब 10 हजार फीट लंबे रनवे का काम पूरा हुआ है।इसके साथ ही टैक्सी वे बनाया गया है ताकि जहाज उतारने के बाद उसको साइड में लगाया जा सके। विमानों पर नजर रखने और उसके आवागमन को लेकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) बनाया गया है।
हिसार में 7200 एकड़ भूमि पर बन रहे एयरपोर्ट पर जहाज उड़ने के साथ कारगो का काम चल रहा है। कारगो बनने से बड़े उद्योग हिसार में लगाए जाएंगे।यह भी पढ़ें- Haryana Weather News: हरियाणा में चली धूल भरी आंधी, बिजली भी हुई गुल; हिसार में 10 डिग्री गिरा तापमान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।