Haryana News: अच्छे रोजगार के लिए युवाओं में बढ़ी इजरायल जाने की चाह, कौशल रोजगार निगम से करवाया पंजीकरण
Hisar News हर युवा की इच्छा होती है कि उसे अच्छा रोजगार मिले। इसी उम्मीद के साथ युवाओं में अब इजरायल जाने की बड़ी चाहत है। जब युवाओं को हरियाणा सरकार की ओर से कौशल रोजगार निगम से इजरायल में रोजगार दिलाने की भर्ती का पता चला तो उन्होंने पंजीकरण कराया। युवा बोले कि आईटीआई कोर्स करने के दो से तीन साल भी अच्छा मेहनताना नहीं मिला।
जागरण संवाददाता, हिसार। हर किसी युवा की यहीं इच्छा होती है कि अच्छा रोजगार मिले, ताकि अपने घर का बेहतर ढंग से गुजारा चला सकें। इसी उम्मीद के साथ युवाओं में अब इजरायल जाने की चाह है।
इजरायल में रोजगार के लिए बड़े स्तर पर कराया पंजीकरण
जब युवाओं को हरियाणा सरकार की ओर से कौशल रोजगार निगम से इजरायल में रोजगार दिलाने की भर्ती का पता चला तो पंजीकरण कराया।
युवाओं ने सरकार की योजना को बताया बेहतर
युवा बोले कि आईटीआई कोर्स करने के दो से तीन साल भी अच्छा मेहनताना नहीं मिला। अब विदेश में जाकर अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिला है तो सभी ने आवेदन कर दिया। युवाओं ने सरकार की योजना को बेहतर बताया।यह भी पढ़ें: विदेशी लड़की और दिल्ली के युवक का सोनीपत के होटल में मिला शव, मचा हड़कंपअब विदेशी कंपनी की टीम इन युवाओं का टेस्ट लेगी। इसके बाद चयन होगा। अब राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को सरकारी भर्तियों के बजाय विदेशों की डिमांड पर वहां पर भेजेगी और उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी लेगी।