Move to Jagran APP

बड़े काम की डायल 112 गाड़ी, फतेहाबाद में भटके साढ़े 3 साल के बच्चे को 45 मिनट में स्वजनों से मिलाया

फतेहाबाद में डायल 112 के तहत 118 गाड़ियां मिली हैं। हर थाने को दो गाड़ियां दी गई हैं। टोहाना में एक बच्चा गुम हुआ। डायल 112 ने 45 मिनट में बच्चे को परिवार तक पहुंचा दिया। परिवार और लोगों ने डायल 112 टीम को धन्यवाद किया और बधाई दी।

By Umesh KdhyaniEdited By: Updated: Thu, 15 Jul 2021 08:58 PM (IST)
Hero Image
फतेहाबाद में भटके बच्चे को स्वजनों से मिलाते डायल 112 टीम के सदस्य।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई डायल 112 सेवा टोहाना के एक परिवार के लिए वरदान साबित हुई है। फतेहाबाद पुलिस को दो दिन पहले ही गाड़ियां मिलीं और ये गाड़ी भी बड़ी काम की निकली हैं।

दरअसल, टोहाना शहर में एक साढ़े तीन साल का बच्चा अपने स्वजनों से बिछड़ गया। बच्चा न तो अपना नाम बता पा रहा था और न ही स्वजनों की जानकारी दी। ऐसे में डायल 112 नंबर पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और केवल 45 मिनट में ही स्वजनों के पास बच्चे को पहुंचा दिया। पहले संसाधन कम होने के कारण पुलिस को वारदात सुलझाने में समय लग जाता था। लेकिन, इस घटना को कुछ ही मिनटों में सुलझाने पर टोहाना शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज व उसकी पूरी टीम को स्वजनों व लोगों ने बधाई भी दी है। ऐसे में अब आने वाले समय में लोगों को आस भी बंध गई है कि अगर डायल 112 पर सूचना दी तो सुरक्षा के साथ आरोपित भी जल्द पकड़े जाएंगे। बता दें कि डायल 112 आपातकालीन सेवा के अंतर्गत सभी थानों में दो इनोवा गाड़ियां दी गईं हैं। ये गाड़ियां 112 नंबर पर कॉल करने पर मौके पर 15 से 20 मिनट में पहुंचती हैं।

1 बजे साढ़े तीन साल का बच्चा बिछड़ा, 1.45 बजे वापस मिला

टोहाना शहर के कृष्णा कालोनी निवासी अवतार सिंह किसी काम से घर से बाजार के लिए निकला था। इसी दौरान उसका साढ़े 3 वर्षीय पोता भी उसके पीछे घर से निकल गया और रास्ता भटककर बाजार में पहुंच गया। इसी दौरान डायल 112 की इनोवा गाड़ी को सूचना मिली। टीम बराड़ चौक के समीप पहुंची तो पाया कि कुछ लोग विचलित बच्चे को लिए खड़े थे। डायल 112 के स्टाफ पुलिस ने जब बच्चे से उसके परिजनों बारे पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाया। इस पर इनोवा गाड़ी में पुलिसकर्मी बच्चे को थाने ले आए और आस-पास के इलाकों में इस बारे सूचना दी। बच्चे को ढूंढ रहे स्वजनों को सूचना मिली तो वे थाने में पहुंच गए और बच्चे को सकुशल पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

फतेहाबाद को मिली हैं 18 गाड़ियां

एसपी फतेहाबाद राजेश कुमार ने कहा कि जिले में डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत 18 गाड़ियां मिली थीं। सभी थानों में इन गाड़ियों को भेज दिया गया है। इसके परिणाम भी सार्थक आ रहे हैं। टोहाना में भी एक बच्चा अपने स्वजनों से बिछड़ गया था। इस गाड़ी की मदद से ही बच्चा अपने स्वजनों के पास पहुंच पाया है। आने वाले दिनों में भी वारदातों को रोकने में ये गाड़ियां सार्थक बनेंगी।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।