Move to Jagran APP

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन, बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी... भरनी होगी बॉन्ड राशि

शिक्षा विभाग द्वारा बॉन्ड राशि न भरने वाले अस्थाई स्कूलों व उनमें पढ़ने वाले हजारों बच्चों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है और विभाग ने सशर्त इन स्कूलों के बच्चों की बोर्ड परीक्षा लेने का फैसला किया है। जो स्कूल विभाग द्वारा निर्धारित बॉन्ड राशि भर देगा तो उसे दो वर्ष में नियम पूरे करने की छूट रहेगी।

By Kuldeep Singh Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Thu, 11 Jan 2024 06:31 AM (IST)
Hero Image
बॉन्ड राशि भरने पर विद्यार्थी दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, हिसार। शिक्षा विभाग द्वारा बॉन्ड राशि न भरने वाले अस्थाई स्कूलों व उनमें पढ़ने वाले हजारों बच्चों के लिए राहत भरी खबर है। विभाग ने सशर्त इन स्कूलों के बच्चों की बोर्ड परीक्षा लेने का निर्णय लिया है।

शिक्षा मंत्री के साथ प्रदेश के विभिन्न निजी स्कूल संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में आश्वासन दिया कि जो स्कूल विभाग द्वारा निर्धारित बॉन्ड राशि भर देगा, तो उसे दो वर्ष में नियम पूरे करने की छूट रहेगी। अगर कोई स्कूल बॉन्ड राशि नहीं भरेगा, वह इस नए शैक्षणिक सत्र से दाखिला नहीं कर पाएंगे।

स्कूल संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से की थी मुलाकात

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि इस मामले को लेकर विभिन्न स्कूल संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात की थी।

ये भी पढे़ं- SC और HC ने डिप्लोमा को माना वैध, HSSC ने करार दिया था अवैध; हाईकोर्ट ने जुर्माने के साथ जारी किए ये आदेश

बैठक में अस्थाई स्कूलों पर जबरदस्ती थौंपी जा रही भारी भरकम गारंटी राशि की शर्त को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया। इस निर्णय से विद्यार्थी सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं और उनके परीक्षा फार्म अभी तक नहीं भरवाए।

बॉन्ड राशि न भरने पर नहीं होगा दाखिला

शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बॉन्ड राशि भरने वाले स्कूलों को नियम पूरा करने के लिए दो वर्ष का समय दिया जाएगा। अगर कोई स्कूल बॉन्ड राशि नहीं भरता है तो ऐसे स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र में एडमिशन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस पर संघ ने कहा कि विभाग के फैसले का पालन करेंगे।

ये भी पढे़ं- तिरुपति रोडवेज के हरियाणा व झारखंड के 8 ठिकानों पर ED की छापेमारी, मिले 2.12 करोड़ रुपये

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।