Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Environmental: 40 किस्मों के बीस लाख से अधिक फूलदार पौधे निशुल्क वितरित करेगी संस्था, यहां से ले सकते हैं पौधे

प्रदेश व्यापी इस मुहिम के तहत 21 22 व 23 नवंबर को पौधे वितरित किए जांएगे। इस अभियान के तहत सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक पौधों का वितरण होगा। साथ ही शाम पांच से छह बजे तक ये पौधे तलवंडी राणा नर्सरी से प्राप्त किए जा सकेंगे।

By Naveen DalalEdited By: Updated: Tue, 16 Nov 2021 06:34 PM (IST)
Hero Image
40 किस्मों के फूलों के पौधे नि:शुल्क ले सकते हैं पर्यावरण प्रेमी।

हिसार, जागरण संवाददाता। धरती मां को फूलों से गुलजार बनाने के लिए राह ग्रुप फाउंडेशन 21 से 23 नवम्बर तक बीस लाख से अधिक फूलों के पौधे वितरित करेगा, वो भी पूर्णरुप से नि:शुल्क। ये फूलदार पौधे स्कूलों, पार्कों, श्मशान घाटों, मंदिरों, गुरुद्वारों, सरकारी कार्यालयों व दूसरे प्रकार के सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा सकेंगे। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन व केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ एवं फ्लावर मैन डा. रामजी जयमल के अनुसार ये पौधे लेेने के इच्छुक संस्थाओं या व्यक्तियों को पहली अपनी जमीन तैयार करनी होगी, उसके बाद वे अपनी जरुरत के हिसार से पौधे ले सकेंगे।

बेहद महंगे माने जाने वाले फूलों के पौधे भी राह ग्रुप फाउंडेशन देगा नि:शुल्क

प्रदेश व्यापी इस मुहिम के तहत 21, 22 व 23 नवंबर को ये पौधे वितरित किए जांएगे। इस अभियान के तहत सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक पौधों का वितरण होगा। साथ ही शाम पांच से छह बजे तक ये पौधे तलवंडी राणा नर्सरी से प्राप्त किए जा सकेंगे। चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार संस्था को इन पौधों के लिए सीड डा. रामजी जयमल ने उपलब्ध करवाया है, जबकि उन्हें तैयार करने की मुहिम में राह संस्था व तलवंडी राणा के पर्यावरण प्रेमियों ने अपना सहयोग दिया है। उनके अनुसार आमतौर पर इन फूलों के एक पौधे की कीमत दो से 15 रुपये प्रति फूल होती है। मगर यहां सभी प्रकार के पौधों को निशुल्क वितरित किया जाएगा।

इन किस्मों के होंगे पौधे

फ्लावर मैन डा. रामजी जयमल के अनुसार राह ग्रुप फाउंडेशन की हिसार जिले में स्थित तलवंडी राणा नर्सरी में डेलिया, आइस, कराईटेना, करनडोला, पीली सरसों, आयरस, गेंदा, प्लक, फ्लोक्स, स्वीट विलियम, कॉसमॉस, कैलेन्डूला, डेजी, स्टॉक, वॉल फ्लावर, पॉपी, कैलिफोर्निया पॉपी, नगरेट, लीफ वॉल फ्लावर, चांदनी, चांदी टफ, डहेलिया, पंजी, वरबीना, डिपोरिया, बराइकम, गजेनिया, जेरेनियम, स्टाक, सालविया, आस्टर, डैफोडिल, फ्रेशिया जैसे पौधे वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा सदाबहार, तुलसी, मरुआ जैसे गुणकारी पौधे भी वितरित किए जाएंगे। डा. रामजी के अनुसार राह संस्था की नसर्री में ऐसे पौधे भी तैयार किए गए हैं जो कि अब तक केवल पहाड़ी क्षेत्रों के अनुकूल ही माने जाते रहे हैं।

राज्यभर के स्कूलों, पंचायतों व संस्थाओं को बांटते हैं पौधे

धरती को गुलजार करने की इस मुहिम के तहत प्रत्येक वर्ष सर्दियों से पहले अलग-अलग जिलों में बहुत सी किस्म के फूलों की बिजाई कर उनकी नर्सरी तैयार की जाती है। नर्सरी तैयार होने के बाद इसे प्रदेश भर के स्कूलों, गांवों, पंचायतों व अन्य शिक्षण व दूसरे प्रकार के संस्थाओं को नि:शुल्क बांटा जाता है।

हर वर्ष 20 लाख फूलदार पौधे

फ्लावर मैन डा. रामजी लाल की अगवाई में राह संस्था हिसार, जींद, भिवानी, कैथल व फतेहाबाद के क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष बीस लाख से अधिक पौधे वितरित करेगी। इसके बाद पूरे प्रदेश में प्रत्येक वर्ष युवा क्लबों के माध्यम से एक करोड़ से अधिक फूलदार पौधे वितरित करने व लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

पौधे लेने के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क

राह गु्रप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन व केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ व प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सारदुल वर्मा के अनुसार ये पौधे प्राप्त करने के लिए 98969999911 एवं 9896691435 पर संपर्क किया जा सकता है। निदेशक श्री सेलपाड़ के अनुसार संस्थानों/नागरिकों को ये फूलों के पौधे/किस्में नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। उन्होंने शिक्षण संस्थानों से भी कहा है कि वे इन फूलों की किस्मों को निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर