Move to Jagran APP

बेटे के पहले जन्मदिन पर पिता ने खरीद ली चांद पर जमीन, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से मिली थी प्रेरणा

बच्चे के पहले जन्मदिन पर एक पिता ने चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीद लिया। बीती 28 अगस्त को ही उनका बेटा एक साल का हुआ है। अमेरिका से इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी की तरफ से लूनर प्रोपर्टी (चांद पर जमीन) का रजिस्टर्ड क्लेम डीड भी आ गया है

By Manoj KumarEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2022 03:32 PM (IST)
Hero Image
टोहाना के एक व्यापारी वरूण सैनी ने अपने बेटे के पहले जन्‍मदिन पर चांद पर जमीन खरीद ली
अमित रूखाया, फतेहाबाद : पहले हम कहा जाता था कि अपने प्यार के लिए चांद का टुकड़ा ले आएंगे। टोहाना के एक व्यापारी वरूण सैनी ने ऐसा कर दिखाया है। लेकिन उन्होंने प्यार नहीं बल्कि अपने बच्चे के पहले जन्मदिन पर उसे गिफ्ट करने के लिए वास्तव में ही चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीद लिया है। बीती 28 अगस्त को ही उनका बेटा लव सैनी एक साल का हुआ है। बाकायदा उसके पास अमेरिका से इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी की तरफ से लूनर प्रोपर्टी (चांद पर जमीन) का रजिस्टर्ड क्लेम डीड भी आ गया है। फतेहाबाद जिले का ये पहला मामला है जिसमें किसी व्यक्ति ने चांद पर जमीन खरीद ली है ।

सुशांत सिंह राजपूत और शाहरुख खान से प्रेरित होकर उठाया कदम

दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में टोहाना के वरूण सैनी ने बताया कि अपने बेटे के लिए एक बेहतरीन उपहार उसके जन्मदिन पर देना चाहता था। इस बीच कहीं पढ़ा था कि चांद पर जमीन का टुकड़ा खरीदा जा सकता है। थोड़ी और डिटेल पता की तो मालूम हुआ कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, शाहरुख खान सरीखे कई अभिनेताओं व दिग्गज लोगों ने चांद पर जमीन का टुकड़ा खरीदा हुआ है। फिर इसके लिए प्रोसेस पता शुरू किया और धीरे-धीरे सारा काम हो गया।

डेढ़ माह का प्रोसेस लगा, नक्शा मिला

वरुण ने बताया कि  उसने अमेरिका में स्थित इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी को चांद पर जमीन के लिए अप्लाई किया था। करीब डेढ़ माह के प्रोसेस के बाद आखिरकार अब उसे रजिस्ट्रेशन मिल गई है। जिसमें उसकी जमीन का नक्शा भी मिला है। करीब 2 एकड़ यह जमीन है। इस पर आने वाले खर्च को लेकर पूछने पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जमीन के मुकाबले चांद पर सस्ती है जमीन। इस पर क्या खर्चा आया, यह वे नहीं बताना चाहते, क्योंकि उनके बेटे के लिए यह अमूल्य गिफ्ट है।

बेटे को बड़ा होने पर चांद दिखाने के लिए खरीदेंगे टेलीस्काप

टोहाना निवासी वरूण सैनी ने चांद का टुकड़ा खरीदने के बाद सबसे पहले अपनी पत्नी पूनम सैनी को बताया। वो भी एक बार अचंभित हो गई और अब वो भी कहती हैं कि चलो मेरे लिए ना सही, बेटे के लिए ही सही, वरूण ने चांद का टुकड़ा तो ला दिया। हंसते हुए वरूण बताते हैं कि यह जमीन चांद पर लेक आफ हैपिनेस 1872 नॉर्थ लैटिट्यूड 502 इस्ट लांगीट्यूड ट्रैक 55 पार्सल 10071 में स्थित है। उन्होंने बताया कि अब अपनी प्रोपर्टी पर नजर रखने के लिए वे एक टेलीस्कॉप भी खरीदेंगे। बेटा जब थोड़ा बड़ा हो जाएगा तो इसी टेलीस्काप से उसे चांद दिखाया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।