Move to Jagran APP

रोहतक सुपवा के फैकल्टी की फिल्म केरल के इंटरनेशनल फेस्टिवल में चयनित, इस दिन होगी स्क्रीनिंग

रोहतक की पंडित लख्मीचंद यूनिवर्सिटी आफ परफोर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के फैकल्टी मेंबर रोहित सेन गुप्ता ने बताया कि दोस्तोजी बंगाली भाषा की फिल्म है। इसका निर्देशन प्रसून चैटर्जी ने किया है। एक ऐसे गांव की कहानी है जोकि मुस्लिम बहुल है और बांग्लादेश बार्डर के नजदीक स्थित है।

By Naveen DalalEdited By: Updated: Fri, 11 Mar 2022 08:56 AM (IST)
Hero Image
आडियोग्राफी विभाग के लेक्चरर रोहित सेन गुप्ता की फिल्म दोस्तोजी की होगी स्क्रीनिंग।
रोहतक, केएस मोबिन। रोहतक की पंडित लख्मीचंद यूनिवर्सिटी आफ परफोर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (पीएलसी सुपवा) के एक फैकल्टी मेंबर की फिल्म की स्क्रीनिंग प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अाफ केरल (आइएफएफके) में होगी। फैकल्टी आफ फिल्म एंड टेलीविजन (एफएफटीवी) के आडियोग्राफी विभाग के लेक्चरर रोहित सेन गुप्ता ने बतौर सांउड डिजाइनर इस फिल्म में कार्य किया है। फिल्म दोस्तोजी (टू फ्रेंड्स) पीरियड ड्रामा है। करीब 111 मिनट की अवधि की फिल्म में एक गांव विशेष के माहौल को पर्दे पर दिखाने के लिए साउंड का बड़ा महत्व है। जिसे फैकल्टी मेंबर रोहित ने बखूबी निभाया है। आइएफएफके में 19 मार्च को फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।

बंगाली भाषा की 111 मिनट की फीचर फिल्म का साउंड डिजाइन फैकल्टी मेंबर ने किया 

रोहित सेन गुप्ता ने बताया कि दोस्तोजी बंगाली भाषा की फिल्म है। इसका निर्देशन प्रसून चैटर्जी ने किया है। एक ऐसे गांव की कहानी है जोकि मुस्लिम बहुल है और बांग्लादेश बार्डर के नजदीक स्थित है। वर्ष 1990 के आसपास में देशभर में कई स्थानों पर चल रहे हिंदू-मुस्लिम तनाव से इस गांव में दो दोस्तों की जिंदगी पर क्या प्रभाव रहता है पर कहानी आधारित है। गांव में हर गली-मुहल्ले में मस्जिद है, अजान के समय एक साथ शुरू हो जाता है। इस तरह की परिस्थितयों को सांउड के माध्यम से बेहतर बनाया गया है। साथ ही फिल्म में कोई प्रशिक्षित अभिनेता नहीं हैं। गांव के ही लोगों को फिल्म में लिया गया है। उनकी असल जिंदगी को फिल्माया गया है। यह इतना पिछड़ा गांव है कि कई लोगों ने तो ट्रेन तक में सफर नहीं किया है। ऐसे बतौर साउंड डिजाइनर यह बड़ा चैलेंजिंग रहा कि डायलाग डिलिवरी आदि को किस तरह से सही रखा जाए। गांव से शहर में स्थित स्टूडियों में डबिंग के लिए इन लोगों को लाया जाता था। डायलाग आदि पर काफी काम करना पड़ा। वर्ष 2021 में फिल्म के साउंड डिजाइन का काम पूरा किया था। 

आइएफएफके मेें एकेडमिक टूर पर सुपवा के विद्यार्थी भी देखेंगे स्क्रीनिंग

आडियोग्राफी विभाग के अध्यक्ष देबाशीष राय ने बताया कि फिल्म एंड टेलीविजन फैकल्टी के विद्यार्थी भी 19 मार्च को आइएफएफके में दोस्तोजी की स्क्रीनिंग देखेंगे। केरल में होने वाले आइएफएफके में थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी एकेडमिक टूर के लिए जा रहे हैं। फैकल्टी मेंबर रोहित सेन गुप्ता की फिल्म की स्क्रीनिंग लाइव देखने को मिलेगी। विद्यार्थियों को अपने ही संस्थान के फैकल्टी की फिल्म देखने पर प्रोत्साहन भी मिलेगा। 

इन फेस्टिवल में भी हो चुकी है स्क्रीनिंग

वर्ष 2021 में फ्रांस के कान्स फिल्म फेस्टिवल में। 

वर्ष 2021 में ब्रिटेन के बीएफाआइ लंदन फिल्म फेस्टिवल में। 

इसके अलावा ग्रीस, स्वीडन और बांग्लादेश के ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दोस्तोजी की स्क्रीनिंग के लिए आफिशियल एंट्री हो चुकी है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।