Move to Jagran APP

हिसार एयरपोर्ट पर जुलाई से मिल सकती हैं हवाई सेवाएं

हिसार एयरपोर्ट से जुलाई के अंत तक उड़ान भरते नजर आएंगे।

By Edited By: Updated: Mon, 22 Jan 2018 07:58 PM (IST)
Hero Image
हिसार एयरपोर्ट पर जुलाई से मिल सकती हैं हवाई सेवाएं
जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार एयरपोर्ट से जुलाई के अंत तक उड़ान भरते नजर आएंगे। छह माह के अंदर-अंदर एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार 9000 फुट तक बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा रेल व सड़क कनेक्टिविटी को दिल्ली तक और मजबूत किया जाएगा। यह दावा एविएशन मंत्री राव नरबीर ¨सह ने किया है। हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू होने के बाद क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अभी तक इस एयरपोर्ट पर छोटे चार्टर्ड प्लेन ही उड़ान भरते हैं मगर जुलाई के बाद से यहां बड़े हवाई जहाज उड़ान भरते नजर आएंगे। 4200 एकड़ जमीन ट्रांसर्फर होने के बाद सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने इस पर और तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। वही जल्द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम सर्वे के लिए आ रही है इसके बाद यहां हवाई पट़्टी के विस्तार का कार्य किया जाएगा।

इसके अलावा जुलाई से पहले ही हिसार को लंबी दूरी की और ट्रेनें भी मिल सकती है और हिसार से दिल्ली ट्रैक पर ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी। इसके लिए रेलवे ने काम शुरू कर दिया है। रेलवे द्वारा ट्रैक की मरम्मत और नई रोड़ी बिछाने का काम किया जा रहा है ताकि इस रूट पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाए। वही हिसार से दिल्ली सड़क यातायात को और सुचारु बनाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।

हिसार में बन सकता है अंतरराष्ट्रीय कारगो एयरपोर्ट : सुरजेवाला

वही हिसार आए कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने रणदीप सुरजेवाला ने भी मान लिया है कि हिसार में अंतरराष्ट्रीय कारगो एयरपोर्ट बन सकता है। हिसार में इस तरह के एयरपोर्ट बनने की पूरी संभावना है। अगर यह एयरपोर्ट हिसार में बनता है तो इस इलाके की पूरी तरह तस्वीर बदल जाएगी। बेशर्ते सरकार इस पर गंभीरता से काम करे। उन्होंने कहा कि हिसार कारगो एयरपोर्ट के लिए उपयुक्त जगह है। यहां एजुकेशन, मेडिकल हब के साथ-साथ उद्योग भी है। अगर सरकार यहां उद्योग विकसित करे और कारगो एयरपोर्ट के लिए सही नियत व नीति से काम करे हिसार में भी अंतरराष्ट्रीय कारगो एयरपोर्ट बन सकता है। वही आदमपुर में शनिवार को ही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने दीपेंद्र हुड्डा की तरह ही हिसार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने पर ही सवाल उठाए उठाए हैं। उन्होंने आदमपुर रैली में हिसार में एयरपोर्ट का मुद्?दा उठाया। उन्होंने कहा कि मैंने 15 जून 2015 को बयान दिया था कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हिसार में नही बनेगा और जो साबित भी हुआ है कि यहां इनटनेशनल एयरपोर्ट नही बनने जा रहा है। मैने पहले कहा था कि घोषणा करने वाले कुछ नही बनाएंगे।

हिसार एयरपोर्ट के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है। यह अच्छी बात है कांग्रेस के नेता भी मानने लगे हैं कि यहां एयरपोर्ट तो बनेगा।

-डा. कमल गुप्ता, विधायक, हिसार

हिसार से जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू हो सकती है। इसके लिए सरकार काम कर रही है। जल्द ही रेल व सड़क कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जाएगा।

- राव नरबीर ¨सह, एविएशन मंत्री, हरियाणा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।