Haryana Weekly Weather: शाम को फिर छाई धुंध, IMD ने मौसम को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी; अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम?
Haryana Weather Update Weekly मौसम में परिवर्तन के साथ ही मंगलवार शाम को ही कोहरा छा गया। तापमान में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव के साथ ही 31 जनवरी से मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। IMD के मुताबिक ओलावृष्टि होने हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने की संभावना है। छह जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जागरण संवाददाता, हिसार।Haryana Weekly Weather News मौसम में परिवर्तन के साथ ही मंगलवार शाम को ही कोहरा छा गया। तापमान में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव के साथ ही 31 जनवरी से मौसम विज्ञानियों की तरफ से ओलावृष्टि होने, हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है।
न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रुका
वहीं दूसरी तरफ हवा नहीं चलने से मिट्टी के बारीक कण हवा में हैं। इससे प्रदेश का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) काफी ज्यादा है। यदि हवा चलती है या वर्षा होती है तो हवा साफ हो सकती है। दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रुक गया है।
छह जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी
मौसम में बदलाव के चलते विज्ञानियों की तरफ से छह जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विज्ञानियों ने पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल में ओलावृष्टि होने, हल्की वर्षा होने, 30 से 40 किमी प्रति घंटे से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। यलो अलर्ट वाले शहरों में हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।यह भी पढ़ें: Rohtak: बेखौफ बदमाश! घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, फिर हवाई फायर कर हुए फरार
हिसार का एक्यूआई 17 जनवरी को 283 तक पहुंचा
आईएमडी ने ओलावृष्टि होने से लेकर तेज हवाएं चलने की जताई संभावना, प्रदेश में अधिकतर शहरों का एक्यूआई 200 पार रहा। 300 पार गया था एक्यूआई यदि हम जनवरी माह के एक्यूआई के आंकड़ों पर नजर डालें तो बहादुरगढ़ का एक्यूआइ 300 के आस पास रहा।24 जनवरी को 332 तो 17 जनवरी को 326 तक पहुंच गया था। इसी प्रकार मंगलवार को बहादुरगढ़ का एक्यूआई 235 तो हिसार का 161 दर्ज किया गया। जनवरी माह में हिसार का एक्यूआई 200 के आसपास रहा। हिसार का एक्यूआई 17 जनवरी को 283 तक पहुंच गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।