Move to Jagran APP

Hisar News: चलती गाड़ी में आग लगने से पूर्व चेयरमैन की हुई मौत, हत्या का संदेह; हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

गढ़ी गांव में चलती गाड़ी में आग लगने से ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि व दुर्जनपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में तैनात हेड मास्टर सुंदर सिंह की मौत हो गई थी। उनकी मौत के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। लोगों के अनुसार चलती गाड़ी में आग लगने से गाड़ी लॉक हो गई और वह बाहर नहीं निकल पाए।

By chetan singhEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 02:00 PM (IST)
Hero Image
चलती गाड़ी में आग लगने सेपूर्व चेयरमैन की हुई मौत, हत्या का संदेह (सांकेतिक तस्वीर)
हांसी/ हिसार, जागरण संवाददाता। गढ़ी गांव में चलती गाड़ी में आग लगने से ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि व दुर्जनपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में तैनात हेड मास्टर सुंदर सिंह की मौत हो गई थी। वहीं, अब इस मामले में पुलिस सभी एंगल से जांच करने में जुटी है। सुंदर सिंह के परिवार के लोगों ने मास्टर की हत्या की भी आशंका जताई है।

चलती गाड़ी में आग लगने से हुई मौत

पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि मौत किस कारण हुई है। लोगों के अनुसार चलती गाड़ी में आग लगने से गाड़ी लॉक हो गई। जिसके कारण सुंदर सिंह बाहर नहीं निकल पाए और उनकी गाड़ी में ही झुलसने से मौत हुई है।

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

वहीं, पुलिस को मामला संदेहजनक लग रहा है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से छानबीन कर रही है। पुलिस को गाड़ी में से एक व्यक्ति का नर कंकाल मिला है। पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और इनकी जांच करवाई जाएगी। पुलिस डीएनए रिपोर्ट, लोकेशन के आधार पर भी जांच करेगी। गाड़ी जले मिले व्यक्ति का सिविल अस्पताल हांसी में पोस्टमार्टम करवा रही है। डीएनए के रिपोर्ट सैंपल भी पुलिस की तरफ से भिजवाए जाएंगे।

2019 में खरीदी थी नई क्रेटा गाड़ी

सुंदर सिंह करीब 10 साल तक अलखपुरा में बतौर हेडमास्टर के पद पर तैनात थे। तीन साल पहले ही उनका तबादला दुर्जनपुर गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल में हुआ था। दुर्जनपुर में भी सुंदर सिंह हेडमास्टर के पद पर थे। सुंदर सिंह ने वर्ष 2019 में नई क्रेटा गाड़ी खरीदी थी। वो इसी गाड़ी से स्कूल में आते थे। शुक्रवार को भिवानी जिले की सीमा से करीब एक किलोमीटर दूर गढ़ी गांव के समीप सुनसान रोड पर उनकी गाड़ी में आग लगने से गाड़ी सवार जिंदा जल गए।

परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा

सुंदर सिंह के परिजनों के अनुसार उनकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि वो जिस गाड़ी में सवार थे पहले उस मॉडल की गाड़ियों में इस प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार सुनसान रोड पर गाड़ी में आग लगना उनकी हत्या की ओर इशारा करता है। उन्होंने शक जाहिर किया है कि हो सकता है कि उनकी हत्या को हादसा दिखाने के लिए इस प्रकार की प्लानिंग की गई हो।

इन प्वाइंटों पर कर रही पुलिस जांच 

जिस रोड़ पर गाड़ी में आग लगने से गाड़ी सवार की जलने से मौत हुई है वह रोड बिल्कुल सुनसान है। जिस समय गाड़ी में आग लगी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। ड्राइवर सीट पर कंकाल मिला है। ड्राइवर सीट पीछे की ओर रेस्ट मोड पर है। साथ ही जिस गाड़ी में आग लगी है उसका हेंड ब्रेक भी लगा हुआ था। इन सभी एंगल पर पुलिस जांच कर रही है।

4 साल पहले इसी तरह से हुआ था रमलू कांड 

साल 2020 में डाटा गांव में सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। डाटा गांव निवासी राममेहर ने दुनिया की नजरों में खुद के जिंदा जलने की हैरान कर देने वाली कहानी रची थी। राममेहर ने उसी के गांव के बेहद गरीब व्यक्ति रमलू की हत्या कर उसे अपनी कार में जला दिया था।

पुलिस ने कॉल हिस्ट्री, डीएनए रिपोर्ट, लोकेशन आदि के आधार पर जांच की थी। करोड़ों के कर्ज में दबा राममेहर परेशान था तो महिला मित्रों के साथ आत्महत्या करने की बातें करता था। महिला मित्रों ने राममेहर को कुछ नया रास्ता निकालने के लिए प्रेरित किया और राममेहर ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया था। इस मामले में भी पुलिस इसी आधार पर जांच कर रही है।

तीन महीने पहले गाड़ी में आग लगने से हुई थी एक और मौत

करीब तीन महीने पहले भी चलती गाड़ी में आग लगने से हांसी के जगदीश कॉलोनी निवासी मोहित सचदेवा की मौत हो गई थी। घटना के समय मोहित गाड़ी में अकेला था। गाड़ी में अचानक से धमाका हुआ। धमाका होने के साथ ही गाड़ी की छत भी उड़ गई और एकदम से गाड़ी में आग लग गई थी। उसने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी के हार्न भी बजाए, परंतु हाइवे पर जलती गाड़ी के पास जाने की जहमत कोई नहीं उठा सका। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।