पुजारी की जघन्यता से पिटाई करने वाले चार युवक गिरफ्तार, आरोपित से क्रिकेट बैट भी बरामद
भीड़ द्वारा क्रिकेट बैट से की गई पुजारी की पिटाई मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से क्रिकेट का बैट भी बरामद किया है जिससे उसकी पिटाई की थी।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 06 Nov 2020 12:31 PM (IST)
फतेहाबाद, जेएनएन। फतेहाबाद के ढाबीकलां में भीड़ द्वारा क्रिकेट बैट से की गई पुजारी की पिटाई मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से क्रिकेट का बैट भी बरामद किया है जिससे उसकी पिटाई की थी। हालांकि अभी तक पुजारी की तरफ से किसी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई है। मंगलवार को पुजारी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस कर्मचारी की शिकायत पर ही मामला दर्ज किया था। पुलिस ने गांव ढाबी कला निवासी अमित, कृष्ण, राकेश और गांव ठुईयां निवासी प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
---------------------------यह था मामला
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गांव बीरो निवासी करीब 26 वर्षीय कैलाश शर्मा करीब दो वर्ष पहले भट्टूकलां में अपने चचरे भाई रामजी के साथ रहने लगा। करीब छह माह तक अपने चचेरे भाई के साथ पूजा अर्चना करने के बाद वह गांव ढाबीकलां के मंदिर में पुजारी के तौर पर कार्य करने लगा। सोमवार को कुछ युवकों ने पुजारी पर हमला कर दिया। हमलावरों ने क्रिकेट बैट से ताबातोड़ हमला कर पुजारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुजारी का शोर सुनकर आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर उसे हमलावरों के चंगुल से छुड़वाया जो वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो किसी ने शिकायत नहीं दी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर एसआइ निहाल सिंह की शिकायत पर तीन नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।