Move to Jagran APP

आनलाइन आक्सीमीटर खरीदने के नाम पर व्यक्ति से 17 हजार रुपये की धोखाधड़ी

शहर की एक कालोनी निवासी व्यक्ति से आनलाइन आक्सीमीटर खरीदने के नाम पर 17 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2022 09:46 PM (IST)
Hero Image
आनलाइन आक्सीमीटर खरीदने के नाम पर व्यक्ति से 17 हजार रुपये की धोखाधड़ी

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर की एक कालोनी निवासी व्यक्ति से आनलाइन आक्सीमीटर खरीदने के नाम पर 17 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इसकी सूचना पंकज ने सायबर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पंकज ने बताया कि वह ओल्ड पीएलए का रहने वाला है। उसने गगनदीप से आनलाइन माध्यम से प्लस आक्सीमीटर खरीदने की बात की और रेट निर्धारित किया। इसके बाद आनलाइन माध्यम से गूगल खाते से मोबाइल नंबर पर 17 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफार्मर डाले। राशि डालने के बाद गगनदीप ने उसका न फोन उठाया तो न आक्सीमीटर सप्लाई किए। गगनदीप का वाट्सएप पर संदेश आया कि मैं जल्द ही आपके द्वारा किए आर्डर के अनुसार आक्सीमीटर सप्लाई कर दूंगा। वरना आपकी राशि वापस लौटा दूंगा। 15 दिन बीत जाने के बाद उसका न कोई फोन आया और न ही कोई आक्सीमीटर सप्लाई किया। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।