हिसार के मंगाली गांव के गैंगस्टर संदीप की राजस्थान के नागौर में हत्या, कोर्ट के बाहर दिया वारदात को अंजाम
गैंगस्टर संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी की राजस्थान के नागौर में सोमवार को सरेआम कोर्ट के बाहर हत्या कर दी गई। संदीप उर्फ सेठी को सुपारी किलर के नाम से जाना जाता है। उसके कत्ल में भी हरियाणा के ही शूटर्स का नाम सामने आ रहा है
By Manoj KumarEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 05:43 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार के रहने वाले गैंगस्टर संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी की राजस्थान के नागौर में सोमवार को सरेआम कोर्ट के बाहर हत्या कर दी गई। संदीप उर्फ सेठी को सुपारी किलर के नाम से जाना जाता है। उसके कत्ल में भी हरियाणा के ही शूटर्स का नाम सामने आ रहा है, हालांकि अभी पुलिस की ओर से कहा गया है कि इसमें वो जांच कर रहे हैं। राजस्थान में कदम रखने से पहले संदीप ने हिसार और दिल्ली में दनादन कई बड़ी वारदातें की थी। पुलिस इसे गैंगवार ही मान रही है।
हिसार के मंगाली निवासी संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी ने 2009 में अपराध की दुनिया में कदम रखा। संदीप ने शुरूआत में छोटी-छोटी वारदातें की, लेकिन जल्द ही वह किशोरी गैंग से जुड़ गया। उसके बाद संदीप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उसने हिसार के अलावा दिल्ली में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, नशा तस्करी के धंधे में धीरे-धीरे संदीप का नाम उछलता चला गया। इसके बाद उसने राजस्थान में अपना सिक्का जमाना चाहा था। राजस्थान में संदीप पर जोधपुर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, नागौर में काफी मामले दर्ज है।
हत्या कर फैलाई थी सनसनी
सितंबर 2015 में उसका नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब उसने हमनाम संदीप गोदारा की हत्या कर दी थी। वह सरपंच पद का प्रत्याशी था। सेठी को शक था कि संदीप विरोधी गैंग को उसकी मुखबिरी करता है। इसी के चलते उसने गोलियों से भून दिया। इसी बीच वह हिसार में शराब का बड़ा कारोबारी भी बन गया। वहीं कत्ल करने के साथ ही नशा सप्लाई का काम शुरू कर दिया। इस बीच किशोरी गैंग से इतर संदीप ने सेठी के नाम से खुद का गैंग खड़ा कर गुर्गों को जोड़ना शुरू कर दिया। 2009 से 2017 तक संदीप का नाम काफी बड़ा हो चुका था और उसने राजस्थान के नामी बदमाश राजू फौजी के साथ हाथ मिला लिया।
संदीप नागौर जेल में बंद रहते हुए ही अपनी गैंग को ऑपरेट करता था। जेल में रहते हुए भी उसने हिसार और राजस्थान में कई वारदातें कराई। बताया जा रहा है कि संदीप की दो दिन पहले ही जमानत हुई थी। सोमवार को वह नागौर कोर्ट में गवाही देने आया था। जहां उसे स्कॉर्पियों कार में आए शूटर्स ने गोलियों से भून दिया। संदीप उर्फ सेठी पर 9 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई गईं। गोली मारने वाले शूटर्स हरियाणा के बताए जा रहे हैं। ऐसे में अब राजस्थान पुलिस की टीमें हरियाणा में उसके विरोधी गैंग से जुड़े बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।