Move to Jagran APP

प्रेमिका से न हो जाए शादी, इसलिए पड़ोसी युवक ने दो दोस्‍तों के साथ मिल की थी प्रेमी की हत्‍या

मृतक अमित महम की रहने वाली एक लड़की से शादी करना चाहता था। वह रात के समय अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर आया था। तड़के करीब पौने चार बजे जैसे ही वह घर से बाहर निकला तो उसकी हत्‍या कर दी गई थी।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Mon, 21 Sep 2020 02:55 PM (IST)
महम के अमित हत्याकांड का तीसरा आरोपित गिरफ्तार किया है। हत्याकांड के बाद रिश्तेदारियों में छिपता फिर रहा था आरोपित
महम, जेएनएन। भिवानी से महम में प्रेमिका से मिलने आए युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपित अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित अपने रिश्तेदार और जान-पहचान के लोगों के पास छिपता फिर रहा था।

महम थाना प्रभारी नवीन जाखड़ ने बताया कि 18 सितंबर को महम के वार्ड-5 में एक युवक का शव पड़ा मिला था। जिस पर ईंटों से वार कर उसकी हत्या की गई थी। मृतक की पहचान भिवानी के हनुमान गेट निवासी 20 वर्षीय अमित के रूप में हुई थी। जांच में सामने आया था कि अमित महम की रहने वाली एक लड़की से शादी करना चाहता था।

वह रात के समय अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर आया था। तड़के करीब पौने चार बजे जैसे ही वह घर से बाहर निकला तो प्रेमिका के पड़ोसी अंकित ने अपने साथी भैणी सूरजन गांव निवासी अमित और रोहतक की कबीर कालोनी निवासी अरुण के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया।

आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और फिर सिर पर ईंटों से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपित अंकित यह शादी नहीं होने देना चाहता था। इसी वजह से उसने हत्याकांड को अंजाम दिया था। आरोपित अंकित और अमित को कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीसरा आरोपित फरार चल रहा था। अब आरोपित अरुण को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। अब लगभग मामला पूरी तरह से साफ हो चुका है। मगर कुछ अनसुलझी बातें सामने आ सकती हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।